-विज्ञापन-

TKSS: कपिल के गले लगने पर अनिल कपूर को कॉमेडियन ने मारा जबरदस्त पंच, माधुरी दीक्षित को लेकर कह दी ये बात

मुंबई। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कॉमेडी शो की वजह से टीवी इंडस्ट्री में छाए रहते हैं। उनका ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। इसके एपिसोड और इसमें आने वाले गेस्ट्स को देखने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आते हैं। इसी बीच शो में आए मेहमानों के साथ कपिल खूब मस्ती करते हुए भी दिखाई देते हैं। खासकर उनके पंच लाइन लोगों को इतना गुदगुदाते हैं कि हर कोई हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाता है। बीते दिनों शो में फिल्म ‘थार’ की स्टारकास्ट पहुंची थीं। जिसमें अनिल कपूर (Anil Kapoor) संग कपिल के मस्ती का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

 

 

दरअसल, सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक प्रोमो (The Kapil Sharma Show Video) जारी किया है। इस क्लिप में ‘थार’ की स्टारकास्ट अनिल कपूर (Anil Kapoor), सतीश कौशिक (Satish Kaushik) और मुक्ति मोहन (Mukti Mohan) ‘द कपिल शर्मा शो’ पर शिरकत करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, सितारों के पहुंचते ही कपिल ने अपना कॉमेडी मोड ऑन कर दिया और एक के बाद एक जबरदस्त पंचलाइन मारकर लोगों को हंसाने लगे।

 

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, अनिल कपूर सेट पर पहुंचते ही कपिल शर्मा को कसकर गले लगा लेते हैं। फिर क्या था, कपिल स्टार्टिंग में ही अनिल कपूर का मजाक उड़ा देते हैं। कॉमेडियन कहते हैं,’कहीं आपने मुझे माधुरी दीक्षित तो नहीं समझ लिया था?’ ये सुनकर सब जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं। कपिल ना सिर्फ अनिल बल्कि सतीश कौशिक के निकले हुए पेट और मुक्ति मोहन की फैमिली का भी मजाक बनाते नजर आते हैं। चैनल ने प्रोमो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,’इस वीकेंड कॉमेडी की होगी बौछार बार-बार लगातार, क्योंकि आपके वीकेंड को अफ्लातून बनाने आ रही है टीम थार।’

 

इसके अलावा कपिल ने स्टार्स के साथ कई गेम भी खेले और सबको खूब एंटरटेन भी किया।

Latest

Don't miss

Anupama Upcoming Twist: क्या अनुज करेगा अनुपमा से रिश्ता खत्म ? छोटी अनु करेगी माया का पर्दाफाश

Anupama Upcoming Twist: सीरियल अनुपमा की पॉपुलेरिटी लगातार बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स हर वह कोशिश में लगे हुए...

Uorfi Javed: जालीदार ड्रेस से उर्फी जावेद ने ढका बदन, जानिए क्यों कहा -मुझे चुटकी काटो !

Uorfi Javed: उर्फी जावेद इंटरनेट सेंसेशन हैं। आए दिन वे अपने लुक से तहलका मचा देती हैं। उर्फी जावेद अपने फैंस के लिए आए...

Priyanka Chopra: अब प्रियंका चोपड़ा की मैनेजर ने भी तोड़ी चुप्पी, इंडस्ट्री के बारे में कही बड़ी बात

Priyanka Chopra: पिछले कुछ वक्त से प्रियंका चोपड़ा ट्रेंड में हैं। दरअसल हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here