---विज्ञापन---

Kapil Sharma: सनी देओल के ‘गदर’ मूवी से स्टार बनने वाले थे कपिल शर्मा! कॉमेडियन ने खुद बताई थी ये स्टोरी

Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने कॉमेडी की दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत की है। कॉमेडी शोज के बाद उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही में कपिल अपनी फिल्म ‘Zwigato’ को लेकर लगातार प्रमोशन कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक मीडिया हाउस से इंटरव्यू में एक ऐसी बात […]

Kapil Sharma

Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने कॉमेडी की दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत की है। कॉमेडी शोज के बाद उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही में कपिल अपनी फिल्म ‘Zwigato’ को लेकर लगातार प्रमोशन कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक मीडिया हाउस से इंटरव्यू में एक ऐसी बात बताई जिसे जान हर कोई हैरान है। कपिल ने बताया कि साल 2001 में आई सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ में उन्होंने काम किया था लेकिन फिल्म में उनके सीन काट दिए गए।

कपिल ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा (Kapil Sharma)

कपिल कहते हैं, ‘गदर की शूटिंग के वक्त मेरे पापा की ड्यूटी वहां पर लगी थी। तो उन्होंने कहा कि गदर फिल्म की शूटिंग हो रही है सनी देओल की, तुझे पार्टिसिपेट करना है तो आ जा, तो सीन था अमरीश पुरी साहब और अमीषा पटेल जो हैं, वो पाकिस्तान जाने लगे हैं और अमीषा पटेल वहीं पर रुक जाएंगी और अमरीश पुरी साहब निकल जाएंगे।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमलोग उस समय.. ये 1997 की बात है शायद, तो शूटिंग के दौरान वहां आपको बड़े-बड़े बर्तन दे देते थे कि देश का बंटवारा हो रहा है और अलग-अलग लोग भाग रहे हैं। अमरीश पुरी साबह और अमीषा पटेल बिलकुल मेरे आगे थे। अमरीश पुरी साहब का मैं बहुत बड़ा फैन था तो मेरे से रहा नहीं गया और मैंने न उन्हें छू दिया पीछे से, तो वो आवाज देते हुए पीछे घूमे कि अरे कौन है भाई।’

शूटिंग पूरी होने के बाद पता चला ये

कपिल आगे कहते हैं, ‘मुझे तो पता नहीं था कि फिल्म की कहानी क्या है। वो तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलती। अब अमीषा पटेल हर बार छूट जाएं, अमरीश पुरी साहब हर बार ट्रेन में चढ़ जाएं। मेने सोचा कि हर बार हीरोइन से ट्रेन पर चढ़ा ही नहीं जा रहा है। मुझे बाद में पता चला कि उनका सीन ही यही था। फिर मैंने गदर फिल्म देखी, तो कहीं अता पता नहीं था मेरा।

इन फिल्मों में किया है काम

बता दें कपिल शर्मा ने अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वो फिल्म ‘फिरंगी’ में भी नजर आए। हालांकि, उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। कपिल की ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं एक्टर हाल ही में नंदिता दास निर्देशित फिल्म ‘ज्विगाटो’ में भी नजर आए थे।

First published on: Apr 02, 2023 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.