-विज्ञापन-

Indian Idol 12 फेम सायली कांबले का प्री-वेडिंग फोटोशूट, देखें

मुंबई। टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में अपनी आवाज का जादू चलाने वाली सायली कांबले अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। सायली कांबले को उनके मंगेतर धंवल के नाम की मेहंदी भी लग चुकी है और खास बात तो यह है कि शादी से पहले ही सायली कांबले और धंवल की कई रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैं। दरअसल, सायली कांबले और धंवल ने प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाया था, जिसमें इन दोनों के बीच की कैमिस्ट्री साफ-साफ देखने को मिल रही थी।

इन तस्वीरों में सायली अपने मंगेतर धंवल के गले लगती हुई दिखाई दीं। फोटो में दोनों का अंदाज देखने लायक था। वहीं इन दोनों कपल के बीच का कनेक्शन भी फैंस को काफी पसंद आया है। इस फोटो को शेयर करते हुए सायली ने कैप्शन में लिखा, “सजदे किये हैं लाखों, लाखों दुआएं मांगी, पाया है मैंने फिर तुझे…।” सायली कांबले अपनी एक और तस्वीर में होने वाले पति को निहारती नजर आईं। इसी के साथ उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए धंवल को ‘हैंडसम’ भी बताया।

सायली कांबले और धंवल ने प्रि-वेडिंग फोटोशूट में एक-दूजे के साथ रोमांटिक पोज देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सायली 24 अप्रैल को अपने मंगेतर धंवल के साथ सात फेरे लेंगी। इसकी जानकारी भी खुद सायली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दी थी।

खास बात तो ये है कि सायली कांबले ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ का भी हिस्सा हैं और शादी की रस्मों के बीच वह अपना काम भी बखूबी निभा रही हैं। सायली ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ में बतौर कैप्टन नजर आने वाली हैं। इसी के साथ ये भी बताया जा रहा है कि सायली कांबले की शादी में ‘इंडियन आइडल 12’ के कंटेस्टेंट भी शामिल हो सकते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि दानिश, पवनदीप राजन और अरुणिता, सायली की शादी में आ सकते है।

Latest

Don't miss

Anupama Upcoming Twist: क्या अनुज करेगा अनुपमा से रिश्ता खत्म ? छोटी अनु करेगी माया का पर्दाफाश

Anupama Upcoming Twist: सीरियल अनुपमा की पॉपुलेरिटी लगातार बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स हर वह कोशिश में लगे हुए...

Uorfi Javed: जालीदार ड्रेस से उर्फी जावेद ने ढका बदन, जानिए क्यों कहा -मुझे चुटकी काटो !

Uorfi Javed: उर्फी जावेद इंटरनेट सेंसेशन हैं। आए दिन वे अपने लुक से तहलका मचा देती हैं। उर्फी जावेद अपने फैंस के लिए आए...

Priyanka Chopra: अब प्रियंका चोपड़ा की मैनेजर ने भी तोड़ी चुप्पी, इंडस्ट्री के बारे में कही बड़ी बात

Priyanka Chopra: पिछले कुछ वक्त से प्रियंका चोपड़ा ट्रेंड में हैं। दरअसल हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here