-विज्ञापन-

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: हॉस्पिटल में सीनियर सई को करेगा जलील, आखिर भावनी का क्यों चढ़ा पारा?

मुंबई। स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hi Kisi Ke Pyaar Meiin) की कहानी में एक के बाद एक कई ट्विस्ट और टर्न आते दिखाई दे रहे है। नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode) की कहानी में अब तक आपको देखने को मिला कि, भवानी की लाख कोशिशों के बाद भी विराट, सई के साथ शादी कर लेता है। शादी करने के लिए विराट भवानी की उस शर्त को भी मानने के लिए तैयार हो जाता है, जो कि सई के लिए रखी गई होती है। विराट की ये हरकत सई का दिल तोड़ देती है। लेकिन इसी बीच अब एक और नया तूफान इस शो में आने वाला है।

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode) की कहानी में आगे आपको देखने को मिलेगा कि, सई और विराट अपनी सुहागरात के हर एक पल को एन्जॉय करेंगे। इसके बाद भवानी, सई को परिवार की सारी जिम्मेदारियां दे देगी। सई को घर की सारी जिम्मदारी संभालता देख भवानी काफी खुश हो जाएगी।

शादी के बाद सई इंटर्नशिप करने का फैसला करेगी। भवानी से झूठ बोलकर सई और विराट अस्पताल के लिए निकल जाएंगे। अस्पताल पहुंचते ही सई अपने सीनियर से उलझ जाएगी। सई का सीनियर उसे जमकर जलील करेगा और खूब खरी खोटी सुनाएगा।

सई का सीनियर सई को ओपीडी भेज देगा। इसके बाद सई का सीनियर उसे एक मुश्किल केस सॉल्व करने के लिए देगा। सई डिलीवरी करवाने की वजह से काफी लेट हो जाएगी। एक औरत की डिलीवरी करवाने में सई के पसीने छूट जाएंगे। इसी वजह से सई काफी लेट भी हो जाएगी, इतने में भवानी का पारा काफी चढ़ जाएगा और विराट भी सई के लिए परेशान दिखाई देगा।

 

भवानी के तेवर देखकर पाखी चिढ़ जाएगी। पाखी सई को बर्बाद करने का एक नया खेल खेलने वाली है। पाखी भवानी के गुस्से में होने का फायदा उठाते हुए सई के खिलाफ उसके कान भरेगी। पाखी दावा करेगी कि सई घर की जिम्मेदारी संभालने के लायक ही नहीं है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या पाखी के भड़काने पर भवानी, सई से सारी जिम्मेदारियां वापस लेती है या नहीं।

Latest

Don't miss

IPL 2023 Opening Ceremony: तमन्ना और रश्मिका ने लगा दी आग, तो अरिजीत ने लूटी महफिल, यहां देखे IPL की ओपनिंग सेरेमनी

IPL 2023 Opening Ceremony:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी काफी शानदार हुई। चार साल के बाद पहली बार आईपीएल की...

The Family Man 3: फैमिली मैन 3 के फैंस के लिए बुरी खबर, रिलीज को लेकर आई बड़ी अपडेट!

The Family Man 3: वेटरन एक्टर मनोज बाजपेयी की ओटीटी की पॉपुलर वेब सीरीज की बात करें तो इसमें द फैमिली मैन का नाम...

Citadel Trailer: ‘सिटाडेल’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का अंदाज देख फैंस बोले-ये वेब सीरीज तो बवाल…….

Citadel Trailer: बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। अभिनेत्री...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here