Monday, 14 October, 2024

---विज्ञापन---

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी ने की ऐसी हरकत, पता चलने पर छूट जायेंगे सबके पसीने

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert 3 November : सभी दर्शकों का पसंदीसा शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों काफी दिलचस्प मोड़ पर चल रहा है। ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो की कहानी में ईशान अब धीरे-धीरे सवी की तरफ खींचा चला आ रहा है। फैंस भी बेसब्री से […]

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert 3 November
Image Credit : Google

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert 3 November : सभी दर्शकों का पसंदीसा शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों काफी दिलचस्प मोड़ पर चल रहा है। ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो की कहानी में ईशान अब धीरे-धीरे सवी की तरफ खींचा चला आ रहा है। फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि, आखिर कब ईशान सवी से अपने दिल की बात कहेगा।

अब तक आपने देखा… (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert)

‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में अब तक अपने देखा, सवी हारिणी की हेल्प करने के लिए एक औरत के पास जाती है। ये औरत सवी को नौकरी देने के लिए तैयार हो जाती है। ये महिला सवी से कहती है कि वो अपनी नौकरी के बारे में किसी को भी कुछ न बताए न ही अपने घरवालों को और नहीं किसी बाहरवाले को। साथ ही ईशान सवी के बिठ्डाय को खास बनाने की तैयारियों में लगा हुआ है।

ईशान करेगा सवी को जलील 

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, सवी को पता चलेगा कि शानिवार के दिन कॉलेज में एनुअल फंशन की मिटिंग होने वाली है। सवी इस मीटिंग में आने से मना कर देगी। इतना ही नहीं सवी ईशान से शनिवार कि छुट्टी भी मांगेगी। ईशान सवी को छुट्टी देने से मना कर देगा इतना ही नहीं बल्कि ईशान सवी की सबके समने खूब बेज्जती करेगा जिसके बाद सवी शांतनु के पास मदद के लिए जाएगी।

सवी ने ऐसी हरकत

शांतनु भी सवी से बर्थडे पार्टी की बात छिपाएगा। शांतनु दवा करेगा कि कल्चरल सेकेट्री होने के नाते वो किसी भी हाल में मीटिंग नहीं छोड़ सकती। ऐसे में सवी अपने इस पद से इस्तीफा दे देगी। वहीं धुर्वा भी इस मौके का फायदा उठाएगी। ऐसे में सवी अपना फैसला बदल लेगी। ईशान कि मीटिंग में जाने के लिए सवी रात में अपने काम पूरा करेगी। सवी रात में एक एक बंगले में घुसने की कोशिश करेगी। इस दौरान गार्ड सवी को पकड़ लेगा।

First published on: Nov 03, 2023 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.