-विज्ञापन-

Bigg Boss 16: प्रियंका को सपोर्ट कर ट्रोल हुए अर्जुन बिजलानी, अब दिया करारा जवाब

Bigg Boss 16: प्रियंका चाहर चौधरी को सपोर्ट देने पर नेटिजन्स ने अर्जुन बिजलानी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसपर अब एक्टर ने करारा जवाब दिया है।

Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले में कुछ ही दिन का समय बाकी रह गया है। इस बीच शो के विनर को लेकर सभी अपने-अपने कयास लगाते देखे जा रहे हैं। टेलीविजन जगत के सितारों में से कुछ शिव ठाकरे को तो कुछ प्रियंका चाहर चौधरी को विजेता बताते नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर बीते दिन एक्टर अर्जुन बिजलानी ने प्रियंका चाहर चौधरी को अपना समर्थन दिया, लेकिन ये बात शिव के फैंस को पसंद नहीं आई और लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। हालांकि, अर्जुन भी इससे डरे नहीं और ट्रोलर को करारा जवाब देते नजर आए।

Priyanka Chahar को सपोर्ट कर ट्रोल हुए Arjun Bijlani (Bigg Boss 16)

बताते चलें कि अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने मंगलवार को प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में एक्टर ने लिखा,’लग रहा है कि ‘बिग बॉस 16′ प्रियंका चाहर चौधरी जीत जाएंगी। ऐसा नहीं है कि फाइनलिस्ट कम योग्य हैं लेकिन एक्स फैक्टर तो है। सभी को प्यार।’ एक्टर का यही ट्वीट नेटिजन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया और इसे लेकर एक यूजर ने लिखा,’जैसे आप मोस्ट अनडिजर्विंग विनर केकेके (खतरों के खिलाड़ी) के रहे। बेस्ट टास्क करने वाले पीछे रह गए। राखी ने तो पहले ही बोला था विनर फिक्स है।’

और पढ़िए –Bigg Boss 16: शिव ठाकरे बेघर! सोशल मीडिया पर जबरदस्त घमासान

Arjun Bijlani ने की ट्रोलर की बोलती बंद

अर्जुन बिजलानी ने ट्रोलर के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और उसकी बोलती बंद कर दी। एक्टर ने लिखा,’केकेके स्टंट बेस्ड है। मैं इसलिए जीता क्योंकि फिनाले स्टंट में मेरी टाइमिंग बेहतर थी और हर कोई इसे जानता है। मैं वोटों की वजह से जीता या हारा नहीं हूं। लिखने से पहले थोड़ा सोच लो। ट्विटर पर खतरों के खिलाड़ी मत बनो।’

और पढ़िए –Debina Bonnerjee Daughter Face: देबिना बनर्जी ने दिखाई बेटी की शक्ल, तस्वीरें वायरल

Arjun Bijlani का वर्कफ्रंट

बताते चलें कि अर्जुन बिजलानी ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 11 के विनर का खिताब जीता था। इसके अलावा वो कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। एक्टर को लेकर पिछले साल दावा किया गया था कि वो बिग बॉस में नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं अब अर्जुन को 13 फरवरी 2023 से ऑल एयर हो रहे शो ‘इश्क में घायल’ में कैमियो करते देखा जाएगा।

अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Latest

Don't miss

Shukrawar Upay: आर्थिक तंगी ने कर दिया है परेशान, तो कर लें ये तीन उपाय, आप हो जाएंगे मालामाल

Shukrawar Upay: सप्ताह में सात दिन होते हैं, और हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी...

108MP कैमरा वाले इस धाकड़ 5G फोन पर बंपर छूट, बैंक ऑफर भी उपलब्ध, जल्द खरीदें

OPPO Reno8T 5G: अगर आपका बजट 30 हजार रुपये है और एक धासू फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके...

108MP कैमरा के साथ भारत में तहलका मचाने आ रहा OnePlus का धाकड़ 5G फोन, कीमत होगी 20,000 से कम

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: अगर आप दिग्गज टेक कंपनी वनप्ल का प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here