Abhinav Shukla: छोटे पर्दे की बड़ी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अक्सर किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इन दिनों वो अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं।
दरअसल एक्ट्रेस के फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं। दूसरी तरफ रुबीना के हस्बैंड अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन खबरों को अफवाह बताया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
फैंस ने लगाई प्रेग्नेंसी की अटकलें (Abhinav Shukla)
दरअसल एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी कुछ तस्वीरों और वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने कलरफुल फ्लोरल स्प्लिट ड्रेस पहन अपनी फोटो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थीं।
बेशक इन तस्वीरों में वो बेहद हसीन लग रही थीं, फैंस ने उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर प्यार भी लुटाया। परंतु कुछ यूजर्स ने उनकी इन फोटोज को देख कयास लगा लिए की वो मां बनने वाली हैं।
अभिनव शुक्ला ने बताया अफवाह
जहां एक तरफ यूजर्स रुबीना की प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस के पति अभिनव ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए इनका खंडन किया। अभिनव ने बताया कि, उन्होंने इसके बारे में ज्यादा नहीं पढ़ा है, क्योंकि वह ट्रैवेल कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘ये सिर्फ अफवाह हैं।
मैं उस समय ट्रैवेल कर रहा था, इसलिए मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं पढ़ा। मैं नहीं जानता कि क्या हुआ और लोग इस बारे में क्यों बात करने लगे। उसने एक फोटो डाली और लोगों ने इस पर कमेंट किया। मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है। लोगों को अटकलें लगाने दीजिए।’
दोनों के रिश्ते में आ गई थी खटास (Abhinav Shukla)
बताते चलें कि इस कपल के रिश्ते में खटास आ गई थी। दोनों ने अपनी आपसी मतभेद के चलते तलाक लेने का फैसला कर लिया था। हालांकि अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक है और दोनों ने अपने रिश्ते को एक मौका देते हुए सुधार लिया है।