---विज्ञापन---

महज 2000 रुपये देकर घर ले जाएं TVS का यह धांसू स्कूटर, देता है 40 kmpl की माइलेज, जानें शानदार फीचर्स

TVS Ntorq 125: टू व्हीलर सेगमेंट में 125 सीसी इंजन वाले स्कूटर काफी पसंद किए जाते हैं। इसी कड़ी में टीवीएस का एक धाकड़ स्कूटर है TVS Ntorq 125. इस स्कूटर में शानदार 6 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। बाजार में इसके 14 कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। स्कूटर में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक स्कूटर […]

TVS Ntorq 125 price, TVS Ntorq 125 mileage, auto news, scooters under 1 lakhs,
फाइल फोटो

TVS Ntorq 125: टू व्हीलर सेगमेंट में 125 सीसी इंजन वाले स्कूटर काफी पसंद किए जाते हैं। इसी कड़ी में टीवीएस का एक धाकड़ स्कूटर है TVS Ntorq 125. इस स्कूटर में शानदार 6 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। बाजार में इसके 14 कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं।

स्कूटर में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक

स्कूटर में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। स्कूटर में एडवांस फीचर्स जैसे ब्लूटूथ-कनेक्टिविटी, चार्जिंग सॉकेट, बूट लैंप और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं। TVS Ntorq 125 में 124.8 cc का BS6 इंजन मिलता है। जो इसे हाई स्पीड प्रदान करता है।

TVS Ntorq 125 price, TVS Ntorq 125 mileage, auto news, scooters under 1 lakhs,

फाइल फोटो

दमदार स्कूटर में 9.25 bhp की पावर

TVS Ntorq 125 शुरुआती कीमत 86,845 हजार एक्स शोरूम में बाजार में मिलता है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 1,08,202. लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। दमदार स्कूटर 9.25 bhp की पावर और 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है

स्कूटर के फ्रंट पहिए में 220 mm की डिस्क ब्रेक

स्कूटर में सेफ्टी का खासा ध्यान रखा गया है। इसमें कम्बाइंड ब्रेकिंग सिटस्म दिया गया है। यह स्कूटर के दोनों पहियों में कंट्रोल करने में मदद करता है। अचानक ब्रेक लगाने, टायर फिसलने की स्थिति में यह राइडर को स्कूटर को संभालने का अधिक समय देता है। इसके अलावा स्कूटर के फ्रंट पहिए में में 220 mm की डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm की ड्रम ब्रेक दी गई है।

9.7 फीसदी ब्याज का भुगतान करना होगा

स्कूटर को 10000 रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। इस लोग स्कीम में 3 साल के लिए प्रतिमाह 2,810 रुपये की किस्त देनी होगी। इस किस्त पर 9.7 फीसदी ब्याज का भुगतान करना होगा। बता दें डाउन पेमेंट के अनुसार प्रतिमाह किस्त में बदलाव संभव है। इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।

स्कूटर में 95 km/h की टॉप स्पीड 

स्कूटर का कुल वजन 118 kg है, इसे चलाना और संकरी जगहों से निकाला बेहद आसान है। स्कूटर 95 km/h की टॉप स्पीड देता है। TVS NTorq 125 बाजार में Honda Grazia 125, Aprilia SR 125 और Yamaha RayZR 125 से मुकाबला करती है।

First published on: Jun 09, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.