---विज्ञापन---

धांसू फीचर्स के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगा Redmi K60 Series, जानें संभावित कीमत

Redmi K60 Series: दिग्गज मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने कल यानी 5 जनवरी, 2023 को भारतीय बाजार में रेडमी नोट 12 सीरीज को लॉन्च किया। यूजर्स बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार कर रहे थे। वहीं, कंपनी अब अपना Redmi K60 सीरीज को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज […]

Redmi K60 Series
Redmi K60 Series

Redmi K60 Series: दिग्गज मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने कल यानी 5 जनवरी, 2023 को भारतीय बाजार में रेडमी नोट 12 सीरीज को लॉन्च किया। यूजर्स बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार कर रहे थे। वहीं, कंपनी अब अपना Redmi K60 सीरीज को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज में Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E शामिल हैं। शाओमी ने इस सीरीज के अनुमानित कीमत का भी खुलासा किया है। चलिए एक-एक कर के जानते हैं इन तीनों फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में…

Redmi K60 Pro

कीमत जानने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं। कंपनी के Redmi K60 Pro में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 2K 1440×3200 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz तक टच सैंपलिंग रेट है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर से लैस होगा। स्टोरेज के लिए इसमें 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज है। कैमरा के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल तीसरा मैक्रो कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। बैटरी की बात करें तो इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

Redmi K60 और Redmi K60E

रेडमी K60 में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2K 1440×3200 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। यह फोन 5,000mAh की बैटरी और 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, Redmi K60E में MediaTek Dimensity 8200 SoC प्रोसेसर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S22 5G पर बंपर ऑफर, खरीदने की मची होड़

Redmi K60 Series price in india

कीमत की बाते करें तो कंपनी ने रेडमी नोट 12 सीरीज के लॉन्च के दौरान भारत में Redmi K60 सीरीज की प्राइस रेंज का हिंट दिया है। अपनी प्रेजेंटेशन में शाओमी ने खुलासा किया कि अन्य प्रीमियम Xiaomi स्मार्टफोन्स के साथ Redmi K60 सीरीज की कीमत 30,000 रुपये से अधिक होगी। बता दें कि इस सीरीज को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। चीन में Redmi K60 को CNY 2,499 (30,000 रुपये), Redmi K60 Pro को कीमत CNY 3,299 (करीब 40,000 रुपये) और Redmi K60E को CNY 2,199 (26,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस सीरीज को लेकर यह जानकारी नहीं दी गई है कि ये भारत में कब लॉन्च होगी।

First published on: Jan 06, 2023 05:41 PM