Tuesday, 15 October, 2024

---विज्ञापन---

US में वेटरेस संग वन नाइट स्टैंड, धांसू एक्टिंग से मचाया बवाल; वॉचमैन की नौकरी करने वाला कैसे बना बॉलीवुड की शान

Nawazuddin Siddiqui Birthday: एक ऐसे लड़के की कहानी जो कभी काम की तलाश में दर-दर भटका, फिर फैजल बन छा गया, वो और कोई नहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं जिनका आज बर्थडे है, इस खास दिन पर उनके बारे में कुछ जानते हैं...

Nawazuddin Siddiqui
Nawazuddin Siddiqui Birthday: कहा जाता है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में चेहरा ही इंसान की पहचान होता है। जो शक्ल सूरत से अच्छा दिखता है वो सुपरस्टार बनने का दम रखता है वरना ग्लैमर की दुनिया में कहीं खो जाता है। लेकिन एक हीरो ऐसा भी है जिसने ये साबित कर दिया की टैलेंट के दम पर भी इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)  की जो देखने में भले ही बहुत हैंडसम न हों, लेकिन अपनी एक्टिंग के दम पर इतने फेमस हैं कि देश ही नहीं विदेश में भी उनकी पहचान है। ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ हो या ‘हड्डी’ तक में उन्होंने अपनी ऐसी कलाकारी दिखाई कि देखने वालों के दिमाग में छा गए थे। आज नवाज का बर्थडे है तो इस खास दिन पर हम उनके बारे में कुछ बातचीत ही कर लेते हैं।

छोटे से गांव से आते हैं नवाज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 19 मई, 1974 को उत्तर प्रदेश के एक छोटे-से कस्बे बुढ़ाना में हुआ था। शक्ल से वो बेशक बहुत सुंदर न हों लेकिन एक्टिंग में उनका कोई जवाब नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवाज कभी वॉचमैन का काम करते थे, लेकिन आज वो इंडस्ट्री का बड़ा नाम है।

ऐसे बने बॉलीवुड के सुपरस्टार

नवाज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1999 में आयी फिल्म ‘सरफरोश’ से की थी। इसके बाद वो छोटे-मोटे रोल करते रहे, लेकिन उन्हीं में लोगों ने उन्हें नोटिस करना शुरू कर दिया था। लेकिन असली पहचान उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के फैजल के किरदार से मिली। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और घर-घर में छा गए।

उन्होंने अपने फिल्मी करियर में नवाज ने सरफ़रोश, शूल, मुन्ना भाई एमबीबीएस, ब्लैक फ्राइडे, फिराक, देव. डी, पीपली लाइव, पान सिंह तोमर , गैंग्स ऑफ वासेपुर , तलाश, बॉम्बे टॉकीज, झूठे का पासा, लंचबॉक्स, बदलापुर, बजरंगी भाईजान, मांझी – द माउंटेन मैन, रईस, हाउसफुल 4 , मोतीचूर चकनाचूर, धूमकेतु, हीरोपंती, जोगीरा सारा रा रा, टीकू वेड्स शेरू और हड्डी में अपनी धांसू एक्टिंग से ऐसा जलवा दिखाया है कि लोगों ने उनकी एक्टिंग का लोहा मान लिया।

US में वेटरेस संग वन नाइट स्टैंड

गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी किताब एन ऑर्डिनरी लाइफ में अपनी लाइफ से जुड़े कुछ पहलुओं के बारे में बताया। अभिनेता ने खुलासा किया कि वो एक बार अमेरिका गए तो वहां एक वेट्रेस ने उन्हें पहचान लिया।

दोनों के बीच बातचीत हुई और फिर दोनों ने साथ में वन नाईट स्टैंड भी किया था। हालांकि नवाज के इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया था।

यह भी पढ़ें: इस वीकेंड OTT पर लेटेस्ट फिल्मों और वेब सीरीज का लगा है तांता

First published on: May 19, 2024 07:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.