Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Realme 11 Pro 5G Series की आज होगी भारत में एंट्री, पहले ही जान लें कीमत से लेकर सबकुछ

Realme 11 Pro 5G Series Launch Date: आज यानी 8 जून 2023 को भारत में रियलमी 11 प्रो सीरीज 5जी लॉन्च होने वाली है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Realme 11 Pro 5G Series Launch Date: भारत में आखिरकार आज यानी 8 जून 2023 को रियलमी 11 प्रो 5जी सीरीज लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस सीरीज में रियलमी 11 प्रो (Realme 11 Pro) और रियलमी 11 प्रो प्लस (Realme 11 Pro+) शामिल होंगे। कंंपनी ने पहले ही लॉन्च डेट और समय की घोषणा कर दी थी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme 11 Pro 5G Series Launch Date and Time in India

रियलमी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि रियलमी 11 प्रो 5जी सीरीज की लॉन्चिंग 8 जून को दोपहर 12 बजे भारत में होगी। इसके बाद से कंपनी अपने सोशल मीडिया हैंडल और फ्लिपकार्ट पर समर्पित माइक्रोसाइट के माध्यम से स्मार्टफोन को सक्रिय रूप से टीज कर रही है।

Realme 11 Pro 5G Series Launch Offer

टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने एक ट्विटर पोस्ट से भारत में रियलमी 11 प्रो 5G सीरीज के लॉन्च ऑफर और प्री-ऑर्डर की तारीख लीक कर दी है। टिपस्टर के मुताबिक रियलमनी 11 प्रो 5जी सीरीज की 8 जून से प्री-ऑर्डर शुरू होगी और 14 जुलाई को समाप्त होंगे।

ये भी पढ़ेंः Vi International Roaming Packs लॉन्च, विदेश में मिलेगी अनलिमिटेड डेटा और कॉल्स, जानिए डिटेल्स

प्री-बुकिंग करने पर ग्राहकों को रियलमी वॉच 2 प्रो 4,499 रुपये की कीमत में मिलेगी। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्पों के लिए अलग-अलग बैंक ऑफर का भी लाभ मिलेगा।

Realme 11 Pro 5G Series Price (Expectations)

इस साल मई में रियलमी 11 प्रो 5जी और रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी लॉन्च किया गया था। यहां पर रियलमी 11 प्रो 5जी  की कीमत CNY 1,699 (लगभग 20,000 रुपये) और रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी की कीमत CNY 1,999 (लगभग 24,000 रुपये) से शुरू है। उम्मीद है कि भारत में रियलमी 11 प्रो 5जी सीरीज को 30 हजार से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Realme 11 Pro 5G Series Specifications

रियलमी 11 प्रो 5जी सीरीज में 6.7-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। दोनों फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं। हैंडसेट 12GB तक रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ होगा।

बैटरी की बात करें रियलमी 11 प्रो में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।जबकि, रियलमी 11 प्रो+ में 100वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

कैमरे की बात करें तो रियलमी 11 प्रो+ में 200MP का Samsung HP3 सेंसर मिलेगा, जो SuperOIS के साथ होगा। इसके अलावा दो अन्य कैमरा 8MP और 2MP का होगा। इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। रियलमी 11 प्रो में 108MP और 2MP का डुअल कैमरा होगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Latest

Don't miss

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे...

Elvish Yadav और Abhishek Malhan के रिश्ते में आई दरार? बेबिका का Shocking खुलासा

Abhishek Malhan And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस शो ने...

गोरी नागोरी ने Ghungroo सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, Video देख नाच उठे बूढ़े

  सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर को अपना दीवाना बनाया हुआ है। सपना की तरह ही उनकी हमशक्ल कहलाने वाली देसी क्वीन...

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली ने कम वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here