---विज्ञापन---

Realme 11 4G इस दिन हो सकता है लॉन्च, लीक हुए स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन्स

Realme 11 4G: रियलमी अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। इस अपकमिंग फोन का नाम रियलमी 11 4G है। आधिकारिक लॉन्च से पहले जाने-माने टिप्स्टर अभिषेक यादव ने रियलमी 11 4जी के स्पेसिफिकेशन, लॉन्च डेट और कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। यह Realme 10 के सक्सेसर के […]

Realme 11 4G

Realme 11 4G: रियलमी अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। इस अपकमिंग फोन का नाम रियलमी 11 4G है। आधिकारिक लॉन्च से पहले जाने-माने टिप्स्टर अभिषेक यादव ने रियलमी 11 4जी के स्पेसिफिकेशन, लॉन्च डेट और कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। यह Realme 10 के सक्सेसर के रूप में आएगा

Realme 11 4G भारत में कब होगा लॉन्च?

सबसे पहले लॉन्च डेट की बात करें तो, टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए खुलासा किया है कि रियलमी 11 4G भारतीय बाजार में 31 जुलाई को दस्तक देगा। उम्मीद है कि इसी दिन यह स्मार्टफोन अन्य देशों में भी दस्तक दे सकता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और गोल्ड में पेश किया जा सकता है।

Realme 11 4G के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन को लेकर पास गुगलानी ने कहा है कि, रियलमी 11 4G में 6.4 इंच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले FHD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। इसके अलावा डिस्प्ले Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन से लैस होगा।

यह भी पढ़ेंः Realme C51 4G भारतीय बाजार में जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स आए सामने

कैमरे की बात करें तो, टिप्सटर ने बताया है कि रियलमी 11 4जी में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा।

हुड के तहत, यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जिसे 8GB वर्चुअल रैम तकनीक के साथ 8GB तक रैम के साथ जोड़ा डाएगा। स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी यूनिट होगी।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jul 23, 2023 10:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.