---विज्ञापन---

लॉन्च से पहले POCO F5 Pro के स्पेक्स लीक, मार्केट में इस दिन देगा दस्तक

POCO F5 Pro Launch date: पोको अपने नए स्मार्टफोन F5 Pro को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह पोको एफ 5 प्रो को वैश्विक स्तर पर 9 मई को लॉन्च करेगी। अब, लॉन्चिंग डेट नजदीक आने की वजह से इसके स्पेसिफिकेशन लीक हो रहे हैं। साथ […]

POCO F5 Pro

POCO F5 Pro Launch date: पोको अपने नए स्मार्टफोन F5 Pro को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह पोको एफ 5 प्रो को वैश्विक स्तर पर 9 मई को लॉन्च करेगी। अब, लॉन्चिंग डेट नजदीक आने की वजह से इसके स्पेसिफिकेशन लीक हो रहे हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि पोको एफ 5 प्रो को चीन में पहले से मौजूद Redmi K60 के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा।

Redmi K60 जैसा होगा POCO F5 Pro

लेटेस्ट लीक के अनुसार, POCO F5 Pro की बैटरी Redmi K60 की 5,500mAh बैटरी से छोटी होगी। बाकी स्पेक्स उसके समान होने की उम्मीद है। लीक हुए रेंडर्स से पता चलता है कि POCO F5 Pro का डिजाइन Redmi K60 जैसा ही होगा। इमेज को ब्लैक और व्हाइट कलर में दिखाया गया है।

ये भी पढ़ेंः Vivo T2x 5G की भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन

POCO F5 Pro के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

रिपोर्ट के अुसार, पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह डिस्प्ले 3200 x 1440 पिक्सल (QHD+) रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके अलावा स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस होगी।

कैमरे को लेकर कहा गया है कि Poco F5 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा कॉन्फिगरेशन होगा। जिसमें OIS इनेबल्ड 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और फ्लैश के साथ 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल होगा। साथ ही फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5,160mAh की बैटरी दे सकती है। यह बैटरी 67W वायर्ड चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ेंः Lava Blaze 1X 5G मई में हो सकता है लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स लीक

डिवाइस स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसे 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए पोको एफ 5 प्रो में डुअल सिम, 5G (1/3/5/8/28/38/40/41/77/78 बैंड), वाईफाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS और USB-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए जा सकते हैं। यह लगभग 204 ग्राम भारी हो सकता है। कुल मिलाकर पोको के इस फोन के स्पेसिफिकेशन से कोई शिकायत नहीं मिलने वाला है। आने वाले दिनों में इस फोन से जुड़े अन्य जानकारी सामने आ सकते हैं।

First published on: Apr 27, 2023 10:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.