---विज्ञापन---

5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ POCO C55 की भारत एंट्री, कीमत 10000 से कम

POCO C55: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने भारतीय मार्केट में अपने नए फोन पोको C55 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत अलग-अलग तय की गई है। पोको के इस नए स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही […]

POCO C55, POCO C55 price in india, POCO C55 specifications, POCO C55 offer, Poco Phone
POCO C55

POCO C55: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने भारतीय मार्केट में अपने नए फोन पोको C55 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत अलग-अलग तय की गई है। पोको के इस नए स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं, जो ग्राहकों को लुभाने का काम करता है।

फोन को लॉन्च करते हुए पोको इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने कहा, ”POCO ने अपने C-सीरीज पोर्टफोलियो के साथ 10k सेगमेंट में शानदार सफलता देखी है। हम सबसे अच्छे और सबसे पावरफुल स्मार्टफोन के साथ बजट सेगमेंट को लेवल अप करने के लिए उत्साहित हैं जो एक गेम चेंजर साबित होगा।”

ये भी पढ़ेंः लॉन्च होते ही सस्ता हुआ इंफिनिक्स का धाकड़ फोन, मात्र 999 रुपये में बनाएं अपना

भारत में POCO C55 के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो POCO C55 में 6.72-इंच HD + डिस्प्ले मिलता है। इसे IP52 सर्टिफिकेशन मिला है और यह MediaTek Helio G85 SoC द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन कॉल करने के लिए MIUI डायलर के साथ आएगा। डिस्प्ले 120Hz के टच-सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 6GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज है। जैसा कि बताया गया है, रैम को 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः मौका हाथ से न जाए! वनप्लस 11 आर के साथ फ्री में ले जाएं धांसू बड्स, प्री-बुकिंग आज से शुरू

फोटोग्राफी के लिए पोको सी 55 के रियर में 50MP का डुअल-कैमरा सेटअप है। फोन को पावर देने के लिए POCO C55 में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

भारत में POCO C55 की कीमत

कंपनी ने POCO C55 को भारत में तीन कलर ऑप्शन- Forest Green, Cool Blue, and Power Black में पेश किया है। यह स्मार्टफोन दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट- 4GB + 64GB और 6GB + 128GB के साथ आता है। इनकी कीमत क्रमश: 9,499 रुपये और 10,999 रुपये है। फोन बिक्री के लिए 28 फरवरी से ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

First published on: Feb 21, 2023 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.