---विज्ञापन---

POCO C51 भारत में 7 अप्रैल को होगा लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

POCO C51 Launch date In India: पोको भारत में अपने नए स्मार्टफोन पोको C51 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी इस फोन को भारतीय बाजार में 7 अप्रैल को पेश करने की घोषणा की है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ दस्तक देगा और इसके साथ 3GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट […]

POCO C51

POCO C51 Launch date In India: पोको भारत में अपने नए स्मार्टफोन पोको C51 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी इस फोन को भारतीय बाजार में 7 अप्रैल को पेश करने की घोषणा की है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ दस्तक देगा और इसके साथ 3GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। इसके स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन बाजार में हाल ही में लॉन्च हुए Redmi A2+ के समान होने की बात कही गई है।

POCO C51 के स्पेसिफिकेशन्स

पोको C51 स्मार्टफोन में 1600 x 720 पिक्सल के रेजोल्यूशन और 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.52 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगी। यह IMG PowerVR GE8320 680MHz GPU के साथ 2.2 GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 12nm प्रोसेसर द्वारा संचालित है।

अभी पढ़ें – 12GB रैम, 165Hz डिस्प्ले, 4,600mAh बैटरी के साथ Motorola Edge 40 Pro लॉन्च, जानें कीमत

POCO C51 specs

कंपनी इस फोन को दो रैम वेरिएंट- 3GB और 4GB LPDDR4X रैम और 32GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज के पेश किया जा सकता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह बॉक्स से बाहर Android 13 (गो एडिशन) पर चलेगा।

ये भी पढ़ेंः Vivo T2 5G Series भारत में जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने 2 फोन किया टीज

कैमरे की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। वहीं, फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बैटरी को लेकर दावा है कि यह बार फुल चार्ज होने के बाद एक दिन की बैटरी बैकअप प्रदान करेगी।

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर डिवाइस में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस + ग्लोनास और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन्स होंगे।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
First published on: Apr 04, 2023 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.