---विज्ञापन---

Oppo Reno 10 series के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि, जानें लॉन्च डेट

Oppo Reno 10 series: ओप्पो अपनी रेनो 10 सीरीज को भारतीय बाजार में 10 जुलाई को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने रेनो 10 सीरीज के भारतीय वेरिएंट में आने वाली कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी विवरण साझा किया है। लाइनप में कुल तीन मॉडल- रेनो 10, 10 […]

Oppo Reno 10 series

Oppo Reno 10 series: ओप्पो अपनी रेनो 10 सीरीज को भारतीय बाजार में 10 जुलाई को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने रेनो 10 सीरीज के भारतीय वेरिएंट में आने वाली कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी विवरण साझा किया है। लाइनप में कुल तीन मॉडल- रेनो 10, 10 प्रो और 10 प्रो+ शामिल होंगे। चलिए रेनो 10 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं…

Oppo Reno 10 series के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है कि रेनो 10 प्रो+ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है। वहीं, रेनो 10 प्रो में स्नैपड्रैगन 778G SoC है और रेनो 10 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC प्रोसेसर से लैस होगा।

Oppo Reno 10 series: बैटरी

ब्रांड ने पुष्टि किया है कि रेनो 10 प्रो+ में 100W SUPERVOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट  के साथ 4700mAh की बैटरी होगी जो 10 मिनट से कम समय में 50% तक चार्ज हो सकती है और महज 27 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

यह भी पढ़ेंः SIRIM और NBTC के बाद FCC पर स्पॉट हुआ Vivo V29 5G, बैटरी क्षमता का चला पता

रेनो 10 प्रो में 80W SUPERVOOC के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी, जो इसकी 4600mAh बैटरी को केवल 28 मिनट में फुल चार्ज कर देती है। इसी तरह रेनो 10 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा, जिससे इसकी 5000mAh बैटरी को 47 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।

एक नए लीक के मुताबिक, भारत सहित वैश्विक बाजार के लिए ओप्पो रेनो 10 प्रो में 2412 x 1080 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का कव्र्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.07 बिलियन कलर्स और 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो ऑफर करेगा। रेनो 10 प्रो को पावर देने वाला स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर होगा, जिसे 12 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त, इसमें 12GB तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी होगा।

First published on: Jul 03, 2023 04:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.