Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

लॉन्च से पहले Oppo K11 के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, जानें डिटेल्स

Oppo K11 Smartphone: ओप्पो अपने नए K11 स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। लॉन्च से पहले इस अपकमिंग डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं...

Oppo K11 Smartphone: ओप्पो K11x के बाद ओप्पो अपने नए K11 स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। जाने-माने टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने हाल ही में ओप्पो के अपकमिंग डिवाइस के बारे में जानकारी प्रदान की है, जिसमें ओप्पो K11 का खुलासा किया गया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी ओप्पो के 11 के लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लीक के जरिए इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है।

Oppo K11 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक के अनुसार, अपकमिंग ओप्पो K11 में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो फुल HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करेगा। इसके साथ ही लीक हुए एक इमेज से पता चलता है कि डिवाइस के सेंटर में स्थित पंच-होल के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले डिजाइन है।

हुड के तहत, ओप्पो K11 के स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है। साथ ही खबर है कि डिवाइस  5,000mAh की पावरफुल बैटरी से लैस होगा जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़ेंः भारत में आ रहा 7,000mAh बैटरी वाला पहला स्मार्टफोन, कीमत होगी 9,000 रुपये से भी कम

कैमरे की बात करें तो ओप्पो के 11 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। प्राइमरी कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX890 सेंसर होगा। फिलहाल इसके रैम, फ्रंट कैमरा और कॉन्फिगरेशन सामने नहीं आए हैं।

12 जीबी रैम से होगा लैस

लीक हुए स्पेसिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए, यह अनुमान लगाया गया है कि ओप्पो K11 वनप्लस नोर्ड CE 3 का एक वेरिएंट या मॉडिफाई वर्जन हो सकता है, जो 5 जुलाई को भारत और अन्य वैश्विक बाजारों में लॉन्च होने वाला है। इसका मतलब है कि ओप्पो K11 संभावित रूप से 12 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और 16 मेगापिक्सल के फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ आ सकता है।

Latest

Don't miss

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस, तन्हाई में काटी जिंदगी, क्यों डरते थे लोग?

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम सबसे ऊपर आता है। एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here