---विज्ञापन---

भारत में आ रहा 7,000mAh बैटरी वाला पहला स्मार्टफोन, कीमत होगी 9,000 रुपये से भी कम

itel P40+: आईटेल भारतीय बाजार में लगातार बजट स्मार्टफोन पेश कर रहा है। ब्रांड ने हाल ही में अपने आईटेल एस 23 स्मार्टफोन को पेश किया था और उसने अपकमिंग आईटेल ए 60 को टीज करना शुरू कर दिया है। इन सब के बीच कंपनी ने एक और नया बजट स्मार्टफोन आईटेल पी 40 प्लस […]

itel P40+

itel P40+: आईटेल भारतीय बाजार में लगातार बजट स्मार्टफोन पेश कर रहा है। ब्रांड ने हाल ही में अपने आईटेल एस 23 स्मार्टफोन को पेश किया था और उसने अपकमिंग आईटेल ए 60 को टीज करना शुरू कर दिया है। इन सब के बीच कंपनी ने एक और नया बजट स्मार्टफोन आईटेल पी 40 प्लस को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके माइक्रोसाइट अब अमेजन पर उपलब्ध है जिससे इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है।

7,000mAh की बैटरी से होगा लैस

अमेजन पेज पर उपलब्ध माइक्रोसाइट के मुताबिक, आईटेल 40 प्लस भारत का पहला 7,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 9,000 रुपये से कम होगी। बैटरी 41 घंटे का कॉलिंग समय, 14 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 16 घंटे की चैटिंग प्रदान करेगी। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि आईटेल 40 प्लस यूएसबी-सी पोर्ट के जरिए 18W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

itel P40 Plus

इसके साथ उपलब्ध इमेज से पता चलता है कि आईटेल पी 40 प्लस में मोटे बॉटम बेजल के साथ एक पंच-होल डिस्प्ले होगा। डिवाइस फ्लैट एज और पीछे की तरफ डुअल-एलईडी फ्लैश इकाइयों के साथ डुअल-कैमरा सेटअप से लैस होगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

जबकि आईटेल ने आईटेल पी 40 प्लस के ग्रीन वेरिएंट का अनावरण किया है। फिलहाल कंपनी ने ये कंफर्म नहीं की है कि डिवाइस को अन्य कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा या नहीं।

यह भी पढ़ेंः नए कलर में आ रहा है Infinix Note 30 5G, जानें लॉन्च डेट और कीमत

itel P40+ के स्पेसिफिकेशन्स

आपको बता दें कि, आईटेल P40+ स्मार्टफोन को नाइजीरिया जैसे अफ्रीकी बाजारों में पहले से से ही उपलब्ध है जिससे इसके स्पेसिफिकेशन्स साफ हो जाते हैं।

 

डिवाइस में 6.8 इंच का एलसीडी पैनल है जो एचडी+ रिज़ॉल्यूशन और 20:9 पहलू अनुपात प्रदान करता है। इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सल + AI लेंस डुअल-कैमरा सिस्टम है।

आईटेल P40+ Unisoc T606 चिपसेट, 4 जीबी रैम और 18W चार्जिंग के साथ 7,000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है। फोन एंड्रॉयड 12 ओएस के साथ आता है और 128 जीबी स्टोरेज प्रदान करता है।

First published on: Jun 28, 2023 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.