Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Oppo K11 5G: मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है तगड़ा स्मार्टफोन, मिलेगा 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Oppo K11 5G Launch Date Price in India: ओप्पो जल्द ही 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ओप्पो के11 5जी को लॉन्च करने वाला है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Oppo K11 5G Launch Date Price in India: दिग्गज फोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी की ओर से पुष्टी कर दी गई है कि वो ओप्पो के11 5जी को चीन में 25 जुलाई 2023 को लॉन्च करेगी। ये फोन ओप्पो K10 5G के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च होने के लिए तैयार है।

साल 2022, अप्रैल 2022 में ओप्पो K10 5G को मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC के साथ पेश किया गया था, जिसमें 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है। बात करें ओप्पो K11 5G की तो इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में टीज और लीक के जरिए पता चला है।

Oppo K11 5G Price (Leaked)

ओप्पो चीन के अध्यक्ष बॉबी लियू ने एक वीबो पोस्ट को शेयर किया है, जिसके मुताबिक अपकमिंग ओप्पो K11 5G की कीमत CNY 2,000 यानी करीब 22,900 रुपये के आसपास होगी। इसके बेस वैरिएंट 8GB + 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,399 यानी 15,900 रुपये होगी। ये फोन ग्लेशियर ब्लू और मून शैडो ग्रे कलर ऑप्शन्स के साथ चीन में लॉन्च होगा।

Oppo K11 5G Design

कंपनी की ओर से ओप्पो K11 5G के कलर ऑप्शन के अलावा डिज़ाइन का भी खुलासा किया गया है। इसके मुताबिक फोन में फ्लैट डिस्प्ले और राउंड किनारों के साथ 2.8डी कर्व्ड बैक है। इस फोन के बैक पैनल के ऊपरी बाएं कोने में दो थोड़े उभरे हुए राउंड कटआउट रखे गए हैं, जिनके साथ में एक एलईडी फ्लैश यूनिट समेत तीन रियर कैमरा सेटअप है। जबकि, दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिख रहा है। कंपनी ने फोन की मोटाई 8.23 ​​मिमी और वजन 184 ग्राम होने की पुष्टि की है।

Oppo K11 5G Specifications (Leaked)

टिपस्टर अभिषेक यादव ने ओप्पो के11 5जी के कैमरे की पुष्टी करने के साथ अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी साझा की है। टिपस्टर के मुताबिक आगामी फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप में 8MP और 2MP सेंसर के साथ 50MP सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर शामिल होने की उम्मीद है। जबकि, फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा होगा।

अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो आगामी फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल-HD+ OLED डिस्प्ले होगा। आगामी फोन में 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

इसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है। इसमें सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में स्नैपड्रैगन 782G SoC होगा, जो UFS 3.1 स्टोरेज और LPDDR4x रैम के साथ होगा।

Latest

Don't miss

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे...

Elvish Yadav और Abhishek Malhan के रिश्ते में आई दरार? बेबिका का Shocking खुलासा

Abhishek Malhan And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस शो ने...

गोरी नागोरी ने Ghungroo सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, Video देख नाच उठे बूढ़े

  सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर को अपना दीवाना बनाया हुआ है। सपना की तरह ही उनकी हमशक्ल कहलाने वाली देसी क्वीन...

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली ने कम वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here