---विज्ञापन---

ब्लूटूथ 5.3 के साथ OPPO Enco Air 3 Pro को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन मिला, जानें लॉन्च डेट

OPPO Enco Air 3 Pro: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो 10 जुलाई को भारत में अपनी रेनो 10 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। स्मार्टफोन के साथ, ब्रांड देश में ओप्पो एनको एयर 3 प्रो भी लॉन्च होने वाला है। इस हफ्ते की शुरुआत में, Enco Air 3 Pro को टीज किया गया था, […]

OPPO Enco Air 3 Pro

OPPO Enco Air 3 Pro: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो 10 जुलाई को भारत में अपनी रेनो 10 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। स्मार्टफोन के साथ, ब्रांड देश में ओप्पो एनको एयर 3 प्रो भी लॉन्च होने वाला है। इस हफ्ते की शुरुआत में, Enco Air 3 Pro को टीज किया गया था, जिसमें इसके डिजाइन का खुलासा हुआ था। अब, ईयरबड्स ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखाई दिए हैं।

मॉडल नंबर ETE51 वाले Enco Air 3 Pro ईयरबड्स को ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। यह मॉडल नंबर Enco Free 3 ईयरबड्स से जुड़े मॉडल नंबर से मेल खाता है ऐसे में उम्मीद है कि इसके स्पेसिफिकेशन्स समान हो सकते हैं। लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी की सुविधा होगी।

OPPO Enco Air 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

खबरों के मुताबिक, ओप्पो एनको एयर 3 प्रो ईयरबड्स में बांस फाइबर से बने 12.4mm ड्राइवर शामिल होंगे, जो हाई क्वालिटी वाली साउंड प्रदान करेंगे। इन ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी की सुविधा होगी। इसे एलडीएसी, एलसी3, एएसी और एसबीसी जैसे कई ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करने की भी संभावना है।

एनको एयर 3 प्रो में टच जेस्चर कंट्रोल प्रदान करने की उम्मीद है, जिससे उपयोगकर्ता ईयरबड्स को आसानी से और सहजता से संचालित कर सकेंगे। भी संभव है कि ये ईयरबड मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगे, जिससे डिवाइस के बीच सहज स्विचिंग की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः Redmi Note 12R स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, कीमत महज 12 हजार

लिस्निंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए Enco Air 3 Pro में स्पैसियल ऑडियो कैपेबिलिटी हो सकती हैं। अनुमान लगाया गया है कि ये ईयरबड 49dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) की पेशकश कर सकते हैं, जो बाहरी शोर को प्रभावी ढंग से कम करता है। इसके अतिरिक्त, अपकमिंग ईयरबड्स यूजर्स को शानदार गेमिंग अनुभव प्रदान करेंगे।

अंत में, इसकी बैटरी बैकअप की बात करें तो संभावना है कि Enco Air 3 Pro एक बार फुल चार्ज होने के बाद 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान कर सकते हैं।

Oppo Reno 10 5G Series

ओप्पो अपनी रेनो 10 5G सीरीज में कुल तीन मॉडल- ओप्पो रेनो 10 5G, ओप्पो रेनो 10 प्रो 5G और ओप्पो रेनो 10 प्रो+ 5G शामिल है। ये सभी फोन दमदार फीचर्स से लैस होंगे। रेनो 10 5जी सीरीज पहले ही चीन में लॉन्च हो चुकी है।

First published on: Jun 30, 2023 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.