Monday, September 25, 2023
-विज्ञापन-

50MP कैमरा, Unisoc T770 के साथ Nubia N5 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 20 हजार से कम

Nubia N5 Launch Price: नूबिया ने अपने नए स्मार्टफोन Nubia N5 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे यूनिसोक टी 700 सीरीज चिपसेट के साथ उतारा है...

Nubia N5 Launch Price: नूबिया ने अपना एक किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम Nubia N5 है। यह एचडी+ डिस्प्ले, यूनिसोक टी 700 सीरीज चिपसेट और 50 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 17,499 रुपये है। चलिए नूबिया एन 5 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं…

Nubia N5 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस स्मार्टफोन में टियरड्रॉप नॉच के साथ 6.517 इंच का IPS LCD पैनल है। स्क्रीन 1600 x 720 पिक्सल का एचडी + रिजॉल्यूशन, 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिवाइस MyOS 13 आधारित Android 13 के साथ प्री इंस्टॉल्ड आता है।

कैमरे की बात करें नूबिया के इस धांसू फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। बैटरी 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ेंः 68W चार्जिंग सपोर्ट वाले मोटोरोला एज 40 की भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत-फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। डिवाइस 196.5 ग्राम भारी है।

कीमत और उपलब्धता

आपको बता दें कि नूबिया N5 को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। जहां यह 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों मॉडल की कीमत क्रमशः 1499 युआन (लगभग 17,499 रुपये) और 1699 युआन (लगभग 19,844 रुपये) है। इसे चीन में एक मात्र क्रिस्टल ब्लैक कलर में पेश किया गया है। फिलहाल कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि इस फोन को भारत सहित अन्य वैश्विक बाजारों में पेश किया जाएगा या नहीं।

Latest

Don't miss

The Great Indian Family Box Office Collection Day 3: ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ को मिला संडे बेनिफिट, कमाई में आया उछाल

The Great Indian Family Box Office Collection Day 3: हैंडसम हंक विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ (The Great Indian Family) को...

Divya Dutta Birthday: एक घटना ने बदल दी दिव्या की जिंदगी आज भी हैं कुंवारी, सलमान की बहन बन पाई पहचान

Divya Dutta Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज यानी 25 सितंबर को दिव्या का बर्थडे है।...

Sapna Choudhary के जन्मदिन पर देखिए एक्ट्रेस की कुंडली, ज्योतिष ने बताया, क्या कहता है भाग्य..

Sapna Choudhary Birthday: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। छोटी सी उम्र में स्टेज...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here