Tuesday, 8 October, 2024

---विज्ञापन---

Reliance Jio के बाद Nokia ने भारत में पेश किया UPI सपोर्ट वाला फीचर्स फोन, जानें कीमत

Nokia 110 4G 2023, Nokia 110 2G 2023: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में भारत में अपना एए किफायती 4G फीचर फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘Jio Bharat V2 Phone’ है। यह फोन JioPay ऐप के माध्यम से इंटिग्रेटेड UPI सपोर्ट के साथ आता है। अब, जियो  फोन को टक्कर देने के […]

Nokia 110 4G 2023, Nokia 110 2G 2023

Nokia 110 4G 2023, Nokia 110 2G 2023: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में भारत में अपना एए किफायती 4G फीचर फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘Jio Bharat V2 Phone’ है। यह फोन JioPay ऐप के माध्यम से इंटिग्रेटेड UPI सपोर्ट के साथ आता है। अब, जियो  फोन को टक्कर देने के लिए HMD ग्लोबल ने भी UPI सपोर्ट के साथ भारत में दो नए फीचर फोन लॉन्च किए हैं। नोकिया के ये दोनों फोन का नाम Nokia 110 4G और Nokia 110 2G के 2023 है।

2021 मॉडल की तुलना में, नोकिया 110 4जी/2जी 2023 मॉडल में डिजाइन में छोटे बदलाव हुए हैं, हालांकि, नए कलरवेज के कारण डिवाइस की फिनिश अधिक प्रीमियम दिखती है। सबसे खास बात ये है कि इस साल के मॉडल में बिल्ट-इन यूपीआई भुगतान का सपोर्ट मिलता है। यानी यूजर्स इस फोन के माध्यम से आसानी से यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। चलिए इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Nokia 110 4G 2023 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

नोकिया 110 4G 2023 में 1.8″ QQVGA डिस्प्ले, QVGA रेजोल्यूशन वाला एक रियर कैमरा और 1450mAh की बैटरी है जो 12 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और 8 घंटे का टॉकटाइम (4G) प्रदान करती है। इसका बैक पैनल नैनो टेक्सचर के साथ पॉलीकार्बोनेट से बना है और इसमें IP52 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग है।

यह भी पढ़ेंः स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC प्रोसेसर के साथ iQOO Neo 7 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

फोन 32GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है और S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर नोकिया के इस फोन में ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इसका वजन 94.5 ग्राम है और माप 50mm x 121.5mm x 14.4mm है।

Nokia 110 2G 2023 के स्पेसिफिकेशन्स

नोकिया 110 2G 2023 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें में 1.8″ QQVGA डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें QVGA रियर कैमरा और 1000mAh की बैटरी है जो 12 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है।

यह 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है और S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन वायर्ड और वायरलेस एफएम रेडियो रिसेप्शन के साथ आता है और डुअल सिम क्षमता के साथ 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें माइक्रो-यूएसबी (1.1) कनेक्टिविटी है।

यह भी पढ़ेंः लड़कियों के दिलों पर राज करने आ रहा Oppo का ये धाकड़ स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास?

इसका बैक पैनल नैनो टेक्सचर के साथ पॉलीकार्बोनेट से बना है और इसमें IP52 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग है। इस फोन का वजन 79.6 ग्राम और माप 49.4 मिमी x 115.07mm x 14.4mm है।

Nokia 110 4G 2023, Nokia 110 2G 2023: कीमत एवं उपलब्धता

कीमत की जहां तक बात है तो Nokia 110 4G (2023) रुपये की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है। यह मिडनाइट ब्लू और आर्कटिक पर्पल कलर ऑप्शन में आता है।

दूसरी तरफ, Nokia 110 2G (2023) की कीमत 1,699 रुपये है। यह चारकोल और क्लाउडी ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। दोनों फोन Nokia.com, ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदे जा सकते हैं।

First published on: Jul 05, 2023 09:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.