Wednesday, 16 October, 2024

---विज्ञापन---

Moto Razr 40 Ultra Series की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, जानिए फीचर्स और कीमत

Motorola Razr 40 Series Launch Date Price in India: चीनी मार्केट में मोटोरोला ने अपने दो फ्लिप फोल्डेबल फोन को 1 जून को लॉन्च किया है। मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा को चीन में पेश करने के बाद कंपनी भारत में दोनों मॉडलों को लाने की तैयारी में है। मोटोरोला ने अपने […]

Motorola razr 40 series price in india, Motorola razr 40 series price, Motorola razr 40 series india, Motorola razr 40 series release date, Motorola razr 40 series review, motorola razr 40 ultra price in india, motorola razr 40 release date,

Motorola Razr 40 Series Launch Date Price in India: चीनी मार्केट में मोटोरोला ने अपने दो फ्लिप फोल्डेबल फोन को 1 जून को लॉन्च किया है। मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा को चीन में पेश करने के बाद कंपनी भारत में दोनों मॉडलों को लाने की तैयारी में है।

मोटोरोला ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मोटोरोला रेजर 40 सीरज के लॉन्च के बारे में स्पष्ट संकेत देने के लिए एक टिजर जारी किया है। टीजर को हैशटैग “FlipTheScript” के साथ दिखाया गया है। हालांकि, अभी तक मोटोरोला ने आगामी स्मार्टफोन के उपनाम और उनकी सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। आइए मोटोरोला रेजर 40 सीरीज के बारे में जानते हैं।

Motorola Razr 40 Series Specs

मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के चीन मॉडल के अनुसार दोनों फोन एंड्रॉइड 13 पर चलते हैं। दोनों में 6.9 इंच (1,080×2,640 पिक्सल) फोल्डेबल पीओएलईडी डिस्प्ले है, जिसके साथ 165Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 एनआईटी पीक ब्राइटनेस स्पोर्ट है।

दोनों फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट और सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32 मेगापिक्सल का शूटर है। मोटोरोला रेजर 40 में ड्रैगन 7 Gen 1 SoC प्रोसेसर और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित है।

बैटरी की बात करें दोनों में अलग बैटरी चार्जिंग और बैटरी सपोर्ट है। मोटोरोला रेजर 40 में 4,200mAh बैटरी मिलेगी, जो 30W वायर्ड और 8W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में 3,800mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है।

Motorola Razr 40 Series Price in India

चीन में मोटोरोला रेजर 40 की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए CNY 3,999 यानी लगभग 46,000 रुपये है। जबकि, मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की कीमत 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए CNY 5,699 (लगभग 66,000 रुपये) से शुरू होती है। भारत में मोटोरोला रेजर 40 फ्लिप फोन को अलग नाम, कलर और कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

First published on: Jun 03, 2023 08:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.