---विज्ञापन---

जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स और 20.1 kmpl की माइलेज, लाइन लगाकर बिक रही Mahindra की यह धांसू SUV, जानें कीमत

Mahindra XUV300: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इन दिनों सबसे अधिक कार बिक रही हैं। इस सेगमेंट में एक धांसू कार है Mahindra XUV300. इस कार में 1197 cc से लेकर 1497 cc तक का दमदार इंजन ऑप्शन मिलता है। अलग-अलग इंजन विकल्प में यह कार 108.62 से लेकर 128.73 Bhp तक की पावर देती है। […]

Mahindra XUV300 price, Mahindra XUV300 mileage, cars under 8 lakhs, suv cars, auto news, ev cars
फाइल फोटो

Mahindra XUV300: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इन दिनों सबसे अधिक कार बिक रही हैं। इस सेगमेंट में एक धांसू कार है Mahindra XUV300. इस कार में 1197 cc से लेकर 1497 cc तक का दमदार इंजन ऑप्शन मिलता है। अलग-अलग इंजन विकल्प में यह कार 108.62 से लेकर 128.73 Bhp तक की पावर देती है।

पांच सीटर कार में 20.1 kmpl की माइलेज

यह पांच सीटर कार है जिसमें 20.1 kmpl तक की माइलेज मिलती है। यह कार डीजल, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। XUV300 शुरुआती कीमत 8.42 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर 14.60 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। हाल ही में कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया है। Mahindra XUV400 EV की अब तक 10 हजार से अधिक बुकिंग हो चुकी और इसकी करीब सात माह की वेटिंग है।

Mahindra XUV300 price, Mahindra XUV300  mileage, cars under 8 lakhs, suv cars, auto news, ev cars

फाइल फोटो

तीन डुअल टोन और सात मोनोटोन कलर

बाजार में इसके four वेरिएंट W4, W6, W8 और W8(O) मिलते हें। इसमें टार्बो स्पोर्ट वेरिंएट भी आता है। इस शानदार SUV में तीन डुअल टोन और सात मोनोटोन कलर Blazing Bronze Dual Tone, Napoli Black Dual Tone, Pearl White Dual Tone, Red Rage आदि मिलते हैं।

10 हजार बुकिंग और सात माह की वेटिंग

कार में 259 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। यह जबरदस्त कार 1.2-litre टर्बो पेट्रोल इंजन में 110 PS की पावर और 200 Nm की पीक टॉर्क देता है। वहीं, 1.5 लीटर डीजल इंजन में 117 PS की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क मिलता है।

7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

Mahindra XUV300 में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ और क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है। महिंद्रा ने अपनी इस धाकड़ कार में ऑटो एसी, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और कनेक्टेड कार फीचर दिया है।

कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

कार में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है, जो राइडर को सुरक्षित सफर प्रदान करता है। कार का बाजार में Nissan Magnite, Hyundai Venue, Renault Kiger, Tata Nexon, Kia Sonet, Maruti Suzuki Brezza और Maruti Fronx से मुकाबला करती है।

First published on: Jun 02, 2023 06:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.