---विज्ञापन---

Lava Agni 2 5G फिर से हुआ आउट ऑफ स्टॉक! ताबड़तोड़ बिके सारे फोन, जानिए फीचर्स

Lava Agni 2 5G Sale Out of Stock: लावा मोबाइल्स ने एक बार फिर अपना ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल, कंपनी ने अप्रैल में लावा अग्नी 2 5जी को लॉन्च किया था, जिसकी बिक्री में कंपनी को लगातार तीसरी बार कामयाबी हासिल हुई है। पिछली दोनों बिक्री की तरह इस बार भी लावा […]

lava agni 2 5g flipkart, lava agni 2 5g price, lava agni 2 5g launch date, lava agni 2 5g amazon, lava agni 2 5g review, lava agni 2 5g price in india, lava agni 2 5g buy online,

Lava Agni 2 5G Sale Out of Stock: लावा मोबाइल्स ने एक बार फिर अपना ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल, कंपनी ने अप्रैल में लावा अग्नी 2 5जी को लॉन्च किया था, जिसकी बिक्री में कंपनी को लगातार तीसरी बार कामयाबी हासिल हुई है।

पिछली दोनों बिक्री की तरह इस बार भी लावा अग्नी 2 5जी मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया। कंपनी का किफायती 5जी फोन अपने लुक और फीचर्स के कारण लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

Lava Agni 2 5G Stock Out in 5 Minutes

लावा अग्नी 2 5जी की तीसरी सेल 7 जून को 12 बजे अमेजन पर शुरू हुई थी। 12 बजकर 5 मिनट पर लावा अग्नी 2 के सारे यूनिट्स बिक गए। बताया जा रहा है कि बिक्री के दौरान 5 मिनट में ही फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया है।

पिछली दो सेल्स में भी फोन को मिला खूब प्यार

पिछली बिक्री की अगर बात करें तो लावा अग्नी 2 5जी की पहली सेल 24 मई को हुई थी। जबकि, दूसरी बिक्री 31 मई को अमेजन के माध्यम से ही की गई थी। दोनों ही सेल के दौरान फोन को ऑफर्स के तहत 19,999 रुपये में खरीदने का मौका मिला और इस दौरान भी फोन का सारा स्टॉक खत्म हो गया।

ये भी पढ़ेंः YouTube Earning Tips: करना चाहते हैं यूट्यूब से तगड़ी कमाई? फॉलो करें ये टिप्स

बिना ऑफर्स के भी ताबड़तोड़ बिका लावा अग्नी 2 5जी

पिछली दोनों सेल में लावा अग्नी 2 5जी को ऑफर्स के तहत 19,999 रुपये में बेचा गया, लेकिन इस बार की तीसरी सेल में लावा अग्नी 2 को बिना ऑफर के 21,999 रुपये में बेचा गया। इसमें 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज है। जबकि, 16 जीबी तक वर्चुअल रैम की सुविधा मिलती है।

Lava Agni 2 5G Key Specifications

  • डिस्प्ले- 6.78 इंच का फुल-एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड
  • रैम- 8GB + (16GB Virtual Ram)
  • स्टोरेज- 256GB
  • बैटरी- 4700mAh, 66W (फास्ट चार्जिंग)
  • कैमरा- 50MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • फ्रंट कैमरा- 16MP
  • प्रोसेसर- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 07, 2023 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.