Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Jio Recharge Plan: चाहते हैं किफायती और कई बेनिफिट्स वाला प्लान? तो ये दोनों ही हैं बेस्ट!

Jio Recharge Plan under 800: अगर आप कम कीमत में अधिक बेनिफिट्स वाले प्लान की तलाश में हैं तो जियो के इन दो प्लान में से कोई एक चुन सकते हैं।

Jio Recharge Plan under 800: क्या आप किसी किफायती रिचार्ज प्लान की तलाश में है? अगर हां, तो जियो के प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने दो रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, जिनकी कीमत 800 रुपये से कम है। बेनिफिट्स के मामले में ये रिचार्ज प्लान शानदार हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

जिया के दो नए रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो ने 800 रुपये से कम कीमत में दो नए प्लान पेश किए है। एक की कीमत 749 रुपये और दूसरे की 789 रुपये है। दोनों ही प्लान शानदार बेनिफिट्स के साथ आते हैं। दोनों में अलग-अलग बेनिफिट्स दिए गए हैं।

Jio Rs 749 Recharge Plan

जियो का 749 रुपये वाला रिचार्ज प्लान रोजाना 2 जीबी डेटा ऑफर करता है। इस प्लान की वैधता 90 दिनों तक की है। इसमें कई सारे बेनिफिट्स दिए जानते हैं। डेली 2GB बेनिफिट्स के साथ आने वाला ये प्लान कुल 180GB डेटा की सुविधा प्रदान करता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है।

Jio Rs 789 Recharge Plan

जियो का 789 रुपये वाला रिचार्ज प्लान भी रोजाना 2 जीबी डेटा ऑफर करता है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों तक की है। इसमें कई सारे बेनिफिट्स दिए जानते हैं। डेली 2GB बेनिफिट्स के साथ आने वाला ये प्लान कुल 168 GB डेटा की सुविधा प्रदान करता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है।

दोनों में से कौन सा बेस्ट?

अगर बात करें जियो के 749 और 789 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की तो दोनों में वैधता का अंतर है। कम कीमत में 749 का प्लान ज्यादा वैधता के साथ है, जिसमें 90 दिनों वैलिडिटी मिलती है। जबकि, अधिक कीमत वाला 789 रुपये का प्लान कम वैधता यानी 84 दिनों के साथ है। हालांकि, जियो सावन का फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान शामिल है।

Latest

Don't miss

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे...

Elvish Yadav और Abhishek Malhan के रिश्ते में आई दरार? बेबिका का Shocking खुलासा

Abhishek Malhan And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस शो ने...

गोरी नागोरी ने Ghungroo सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, Video देख नाच उठे बूढ़े

  सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर को अपना दीवाना बनाया हुआ है। सपना की तरह ही उनकी हमशक्ल कहलाने वाली देसी क्वीन...

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली ने कम वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here