iQOO 11s: आइकू ने अपने फ्लैगशिप-ग्रेड स्मार्टफोन आइकू 11s को लॉन्च करेगा। इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले डिवाइस को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया था। गीकबेंच लिस्टिंग से इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है। चलिए आइकू 11s पर एक नजर डालते हैं।
स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ आएगा iQOO 11s
आइकू 11s को मॉडल नंबर V2304A के साथ गीकबेंच डेटाबेस पर देखा गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC से लैस होगा। खबरों के मुताबिक, प्रोसेसर को 16GB रैम के साथ एड्रेनो 740 GPU के साथ जोड़ा जाएगा।
हार्डवेयर स्पेक्स के अलावा, गीकबेंच डेटाबेस से यह भी पता चला है कि स्मार्टफोन बॉक्स से बाहर एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलेगा। गीकबेंच डेटाबेस पर iQOO 11s को 1,992 अंकों का सिंगल कोर टेस्ट स्कोर प्राप्त हुआ है। इस बीच, यह अपने मल्टी कोर टेस्ट के लिए 5,230 अंक प्राप्त करने में सफल रहा।
यह भी पढ़ेंः itel A60S भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
मिलेगा 16GB तक रैम ऑप्शन
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, स्मार्टफोन में 6.78 इंच का बड़ा E6 AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो 2K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। बेस मॉडल 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है जबकि 16GB मॉडल में 512GB और संभवतः 1TB ऑप्शन भी होगा।
इसके अतिरिक्त आइकू के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 4,700mAh की पावरफुल बैटरी होगी जो 200W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कैमरे के मोर्चे पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 50-मेगापिक्सल का Sony IMX866V सेंसर होगा।