Justin Bieber-Hailey Bieber To Be Parents: इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) किसी पहचान के मोहताज तो हैं नहीं। सभी को अपने गानों पर थिरकने के लिए मजबूर करने वाले जस्टिन की लाइफ में खुशियां दस्तक देने वाली हैं। जी हां, पॉप सुपरस्टार जस्टिन बीबर और उनकी मॉडल पत्नी हैली बीबर (Hailey Bieber) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। किसी भी कपल के लिए पेरेंट्स बनना पूरी दुनिया की सारी खुशियों से ऊपर होता है। हर किसी की लाइफ में उनका बच्चा सबसे ज्यादा मायने रखता है। अब इस खुशी ने जस्टिन के दरवाजे पर भी दस्तक दे दी है। इस गुज न्यूज की जानकारी खुद सिंगर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर अपने चाहने वालों के लिए शेयर की है।
शेयर किया प्यारा सा पोस्ट
जस्टिन का अंदाज हर मामले में सभी से अलग होता है। सिंगर को पिता बनने की कितनी खुशी है इस बात का अंदाजा आप इस पोस्ट के जरिए लगा सकते हैं, जो उन्होंने शेयर किया है। सिंगर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो सबसे पहले एक छोटी सी क्लिप के माध्यम से अपनी वाइफ को प्यार करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद व्हाइट कलर की शानदार पोशाक में हैली अपना बेबी बंप दिखा रही हैं। वहीं जस्टिन ने विंटर जैकेट, टी-शर्ट के साथ पर्पल पैंट पहनी हुई है। वो भी बेहद हैंडसम लग रहे हैं।
कब हुई थी जस्टिन और हैली की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 30 साल के सिंगर जस्टिन बीबर ने साल 2018 में हैली बीबर के साथ न्यूयॉर्क सिटी कोर्ट हाउस में शादी की थी। इसके बाद उन्होंने 30 सितंबर 2019 को इस जोड़े ने परिवार और दोस्तों के सामने फिर से रॉयल शादी की थी। दोनों साथ में बेहद अच्छे लगते हैं, और उनके चाहने वालों को भी उनकी जोड़ी खूब भाती है।
BABY BIEBER CONFIRMED! 👶
LOOK: After renewing their vows, Justin Bieber shared new snaps with a pregnant Hailey. | #republicasia #haileybieber #justinbieber #baby #pregnant
📷 justinbieber | IG pic.twitter.com/nKXCxHwni2
— republicasia (@republicasiadot) May 10, 2024
फैंस दे रहे बधाई
अब जस्टिन बीबर के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आई लव यू गाइज। दूसरे ने लिखा- तुम ये डिजर्व करते हो, मुझे तुम पर बहुत गर्व है। तीसरे ने लिखा- मैं आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं और मैं खुशी से रो रहा हूं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Abdu Rozik की होने वाली दुल्हनियां? निकाह की डेट भी आई सामने
एक अन्य ने लिखा- मेरा सपना आप लोगों से मिलने का है, मैं कैली की यात्रा करना चाहता हूं, ताकि मैं आप लोगों से मिल सकूं, हेली सबसे ज्यादा, मैं उससे बहुत प्यार करता हूं, वह मेरी आदर्श है। इसी तरह के और भी बहुत से कमेंट्स आए हैं।