Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा iQOO 11S, जानें लॉन्च डेट

iQOO 11S: आइकू अपने नए स्मार्टफोन आइकू 11 एस को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। डिवाइस 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा...

iQOO 11S: आइकू अपने नए स्मार्टफोन आइकू 11 एस को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि आइकू 11 एस चीनी बाजार में 4 जुलाई को लॉन्च होगा। इससे पहले ब्रांड ने iQOO 11 5G और iQOO 11 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुका है। यहां अपकमिंग iQOO 11S के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है।

दरअसल, आइकू 11 एस के लिए कंपनी ने दो नए पोस्टर पोस्ट किया है। जिससे इस फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा होता है।

iQOO 11S के स्पेसिफिकेशन्स

पहले पोस्टर से पता चलता है कि आइकू 11 एस में एक शानदार E6 AMOLED डिस्प्ले होगा जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 2K रिजॉल्यूशन, 517 पीपीआई की पिक्सेल डेंसिटी और 1800 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करेगा। स्क्रीन PWM और DC डिमिंग दोनों को भी सपोर्ट करेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी सटीक स्क्रीन साइज की जानकारी साझा नहीं की है।

यह भी पढ़ेंः 8GB रैम, 50MP कैमरा, 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ Redmi का ये धाकड़ फोन लॉन्च, कीमत भी कम

दूसरे पोस्टर में, iQOO ने पुष्टि की कि अपकमिंग आइकू 11S 200W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। केवल 5 मिनट की चार्जिंग में, यूजर्स 3 घंटे तक हाई-फ्रेम-रेट गेमिंग का आनंद ले सकेंगे।

कंपनी ने पहले पुष्टि की थी कि iQOO 11 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा जो LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज से जुड़ा होगा। 11 एस के हाई वेरिएंट में 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज की पेशकश की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 4,700mAh की बैटरी होगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX866 प्राइमरी कैमरा होगा। फोन तीन कलर ऑप्शन्स ब्लैक, व्हाइट और सियान में आएगा।

Latest

Don't miss

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस, तन्हाई में काटी जिंदगी, क्यों डरते थे लोग?

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम सबसे ऊपर आता है। एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here