---विज्ञापन---

5000mAh बैटरी और Dimensity 8050 प्रोसेसर के साथ Infinix Note 30 VIP लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Infinix Note 30 VIP: इंफिनिक्स ने अपने नए स्मार्टफोन नोट 30 वीआईपी को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। नोट 30 VIP को Note 12 VIP के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। यह 68W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। आइये इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत […]

Infinix Note 30 VIP

Infinix Note 30 VIP: इंफिनिक्स ने अपने नए स्मार्टफोन नोट 30 वीआईपी को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। नोट 30 VIP को Note 12 VIP के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। यह 68W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। आइये इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Infinix Note 30 VIP के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। यह Dimensity 8050 चिप द्वारा संचालित है, जिसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे की बात करें तो इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 10 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का स्नैपर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस 5,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है जो 68W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ेंः 108MP कैमरा के साथ Honor 90 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

अन्य फीचर्स के तौर पर Infinix Note 30 VIP में जेबीएल-ट्यून्ड डुअल स्पीकर, एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक जेड-एक्सिस लीनियर मोटर और एक आईपी 53-रेटेड चेसिस मिलता है।

Infinix Note 30 VIP की क्या है कीमत?

इंफिनिक्स Note 30 VIP की वैश्विक बाजार में कीमत $299 है। डिवाइस कलर ऑप्शन- मैजिक ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू में आता है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन को भारतीय बाजार में पेश नहीं की है। उम्मीद है कि भारत में इसकी कीमत 24,990 रुपये हो सकती है।

First published on: Jun 13, 2023 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.