---विज्ञापन---

WhatsApp Chat Lock Feature: व्हाट्सएप पर अब कोई नहीं देख पाएगा आपकी चैट, बस करना होगा ये छोटा सा काम

WhatsApp Chat Lock Feature: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। मैसेंजिंग ऐप ने चैट लॉक फीचर्स की घोषणा की है और यह सभी लिए इनेबल होना शुरू हो गया है। इस फीचर्स के जरिए यूजर्स पर्सनल या ग्रुप चैट को लॉक कर सकते हैं और अपनी सिक्योरिटी को और सिक्योर कर सकेंगे। यूजर्स इस […]

WhatsApp Chat Lock Feature

WhatsApp Chat Lock Feature: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। मैसेंजिंग ऐप ने चैट लॉक फीचर्स की घोषणा की है और यह सभी लिए इनेबल होना शुरू हो गया है। इस फीचर्स के जरिए यूजर्स पर्सनल या ग्रुप चैट को लॉक कर सकते हैं और अपनी सिक्योरिटी को और सिक्योर कर सकेंगे।

यूजर्स इस फीचर्स को पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से ऐक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी ये जानकारी नहीं दी है कि यह फेस अनलॉक के साथ काम करेगा या नहीं। खास बात ये है कि वॉट्सऐप लॉक किए गए चैट्स के नोटिफिकेशन्स को भी ऑटोमैटिकली हाइड कर देता है।

WhatsApp Chat Lock Feature: चैट लॉक कैसे एक्सेस करें?

अगर आप भी वॉट्सएप के इस नए फीचर्स को लॉग इन करना चाहते हैं, तो नीचे हम कुछ स्टेप्स बता रहे हैं। जिसे फॉलो कर के आसानी चैट लॉक को ऐक्सेस कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप को ओपन करें।
  • इसके बाद आप उस पर्सनल या ग्रुप चैट को सेलेक्ट करें जिसे आप लॉक करना चाहते हैं।
  • फिर प्रोफाइल पिक्चर के बगल में इंडिविजुअल या ग्रुप के नाम पर टैप करें।
  • नीचे स्क्रॉल करके ‘Lock Chat’ पर टैप करें।
  • अब आप पासवर्ड या बायोमेट्रिक से चैट को लॉक कर लें।

अपनी लॉक की गई चैट को कैसे देखें (How to view your locked chats)

  • सबसे पहले चैट्स टैब पर जाएं और नीचे की ओर स्वाइप करें।
  • इसके बाद लॉक किए गए चैट फोल्डर को टैप करें।
  • फिर अपने इसे अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर या पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
  • अब, मैसेज देखने या भेजने के लिए चैट पर टैप करें।

चैट लॉक कैसे ऑफ करें (How to turn off chat lock)

  • सबसे पहले चैट इनबॉक्स ओपन करें
  • इसके बाद चैट लॉक पर टैप करें।
  • अब, टॉगल करें और अपने फिंगरप्रिंट या पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
First published on: May 16, 2023 10:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.