---विज्ञापन---

90Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 480 प्लस, 5,200mAh बैटरी के साथ Honor Play 40C हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Honor Play 40C: ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन ऑनर प्ले 40सी को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह 6.56 इंच की एलसीडी वॉटरड्रॉप स्क्रीन, 5,200mAh बैटरी और बहुत कुछ के साथ आता है। चलिए ऑनर के इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं। Honor Play 40C: स्पेसिफिकेशन […]

Honor Play 40C

Honor Play 40C: ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन ऑनर प्ले 40सी को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह 6.56 इंच की एलसीडी वॉटरड्रॉप स्क्रीन, 5,200mAh बैटरी और बहुत कुछ के साथ आता है। चलिए ऑनर के इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Honor Play 40C: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

हॉनर प्ले 40 सी में 6.56 इंच की एलसीडी वॉटरड्रॉप स्क्रीन है, जो एचडी+ रेजोल्यूशन (1612 x 720 पिक्सल) और 90Hz रिफ्रेश रेट, 90Hz टच सैंपलिंग रेट और 70% NTSC कलर गैमेट ऑफर करता है।

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Honor के इस धांसू स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 480 प्लस चिपसेट है, जिसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से 5,200mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी पैक दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़ेंः 6000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M34 5G की भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कैमरे के मोर्चे पर, Play 40C में रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। हैंडसेट मैजिकओएस 7.1 यूआई-आधारित एंड्रॉयड 13 के साथ प्री इंस्टॉल्ड आता है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, एक यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन है। साथ ही सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन का वजन 188 ग्राम है और यह 8.35 mm मोटा है।

Honor Play 40C: कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने ऑनर प्ले 40सी को सिंगल वेरिएंट (6GB+128GB) में पेश किया है, जिसकी कीमत 899 युआन (लगभग 10,301 रुपये) रखी गई है। यह तीन आकर्षक कलर ऑप्शन मैजिक नाइट ब्लैक, इंक जेड ग्रीन और स्काई ब्लू में आता है। फिलहाल, कंपनी ने अभी इसके वैश्विक लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

First published on: Jul 17, 2023 10:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.