---विज्ञापन---

अभी बुक करें Citroen C3, होगी 17000 रुपये की सीधी बचत, जानें शानदार फीचर्स और माइलेज

Citroen C3: मेड इन इंडिया धांसू कार Citroen C3 की कीमतों में 17000 रुपये की बढ़ोत्तरी का ऐलान हुआ है। कंपनी ने जुलाई 2023 से नई कीमत लागू होने की बात कही है। फिलहाल यह शानदार SUV कार शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस साल दो बार हो चुका कीमतों […]

Citroen C3 price, Citroen C3 mileage, auto news, cars under 7 lakhs, suv cars
फाइल फोटो

Citroen C3: मेड इन इंडिया धांसू कार Citroen C3 की कीमतों में 17000 रुपये की बढ़ोत्तरी का ऐलान हुआ है। कंपनी ने जुलाई 2023 से नई कीमत लागू होने की बात कही है। फिलहाल यह शानदार SUV कार शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

इस साल दो बार हो चुका कीमतों में इजाफा

बाजार में यह कार टाटा पंच को टक्कर देती है। सिट्रोएन इंडिया ने घोषणा की कि वह जुलाई से अपनी C3 हैचबैक की कीमतों में 17,500 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। इस साल इस मॉडल की कीमत में यह तीसरी बढ़ोतरी है। कीमत में पहले जनवरी में और फिर मार्च में कुल 45,000 हजार रुपये का इजाफा किया गया था।

ये भी पढ़ें- Elesco V1 VS Thunderbolt Electra: कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपकी जेब के लिए है फायदे का सौदा?, जानें कंपैरिजन

Citroen C3 price, Citroen C3 mileage, auto news, cars under 7 lakhs, suv cars

फाइल फोटो

क्रोम फिनिश फ्रंट ग्रिल और एक्सटेंडेड व्हील आर्च

Citroen C3 के बाजार में लाइव और फील दो वेरिएंट मिलते हैं। Citroen Turbo C3 feel DT शुरूआती कीमत 8.25 लाख रुपये एक्स शोरुम पर मार्केट में मिल रही है। कार में डुअल टोन समेत 10 कलर ऑप्शन हैं। कार में एलईडी लाइटिंग, क्रोम फिनिश फ्रंट ग्रिल, एक्सटेंडेड व्हील आर्च और 14/15 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं।

10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा

इस जानदार कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन कार है। कार का puretech 110, 1.2 लीटर टर्बो इंजन 5,500 RPM पर 110 PS की पावर और 1,750 RPM पर 190NM का टॉर्क जेनरेट करता है।

Citroen C3 Aircross में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा

हाल ही में कंपनी ने Citroen C3 Aircross से पर्दा उठाया है। यह कार 2023 के अंत से पहले बाजार में उपलब्ध होगी। इसमें 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 110bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। कंपनी अपनी इस 5-सीटर कार में 444-लीटर का बड़ा बूट स्पेस देगी। वहीं, इसके 7-सीटर वेरिएंट में 511-लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा।

First published on: Jun 12, 2023 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.