The Great Indian Kapil Show: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) का लेवल इतना हाई हो गया है कि अब कैप्स कैफे में विदेशी कलाकार आने लगे हैं। जी हां, बीते दिन वाले एपिसोड में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में इंटरनेशनल पॉप सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) ने शिरकत की थी। अब आप सोच रहे होंगे कि जिस कपिल का इंग्लिश में इतना टाइट हाथ है उसने शीरन से कैसे बात की होगी। यही तो था शो में मजेदार जिसने पूरे स्टेज पर खुशनुमा माहौल बना दिया था। जैसे ही शो शुरू हुआ तो कपिल अपने हाथ में एक पेपर लेकर आया और इंग्लिश का रट्टा लगाता दिखा। अर्चना पूरन सिंह ने इस बात के लिए उसे टीज भी किया।
वहीं एड हिंदी का रट्टा लगाता दिखा जो ज्यादा मजेदार था। पूरे शो में कपिल की टूटी फूटी इंग्लिश के आगे एड की लड़खड़ाती हिंदी ने लोगों का दिल जीत लिया। वहीं सिंगर ने शाहरुख खान का डीडीएलजे वाला पोज मार सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली तो कपिल ने भी मस्ती-मस्ती में खुद को ही रोस्ट कर लिया।
एड शीरन ने लूटी महफिल
कपिल के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में बीते दिन फेमस पॉप सिंगर एड शीरन आए थे। उनके साथ कपिल ने खूब मस्ती की। एड ने भी भारत की संस्कृति और कला की तारीफों के पुल बांधे, वहीं लड़खड़ाती हिंदी बोल भारत के प्रति अपना प्यार दिखाया। सिंगर ने भारतीय खाने की भी तारीफ की। उन्होंने हिंदी गाने गाए तो शो देखने आई ऑडियंस भी तालियां बजाई जिसकी गूंज से पूरा स्टेडियम गूंज उठा।
शाहरुख खान का फेमस पोज मार जीता दिल
एड शीरन ने शाहरुख खान की भी जमकर तारीफ की और उनके घर पर हुई मस्ती का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब वो किंग खान के घर गए तो वहां उनकी फैमिली से मिले और उनके साथ मस्ती की। शाहरुख ने उन्हें अपना मोस्ट पॉपुलर डीडीएलजे वाला पोज भी सीखाया। सिंगर ने कपिल के शो में जैसे ही उस पोज को मारा सभी हैरान रह गए क्योंकि उन्होंने इस पोज को बहुत अच्छे से दिया और इस दौरान नीली आंखों वाले शीरन इतने हैंडसम लग रहे थे कि लड़कियां आंहें भरने लगीं।
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा की इंग्लिश पड़ी फीकी, विदेशी सिंगर की हिंदी ले गई दिल
कपिल ने भी कर डाला खुद को रोस्ट
अब कपिल शर्मा की बात करें तो उन्होंने शो में एड शीरन के साथ मस्ती करते हुए खुद को ही रोस्ट कर लिया। जी हां, इंग्लिश न आने की बात पर जब उन्होंने बोला की एड तुम मुझसे एज में छोटे हो लेकिन मैं तुमसे इंग्लिश में छोटा हूं। ये सुनते ही सामने बैठे लोग हंसने लगे। इसके अलावा कपिल ने ये भी बताया कि उन्हें इंग्लिश क्यों नहीं आती है।