---विज्ञापन---

Bharti Airtel New Prepaid Plan: आ गया कई बेनिफिट्स का किफायती रिचार्ज प्लान, कीमत 300 से कम

Bharti Airtel New Prepaid Plan: देश की दूसरी प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल ने अपनी एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। कंपनी की ओर से अपने नए प्रीपेड प्लान को पोर्टफोलियो में जोड़ा गया है। एयरटेल ने 300 रुपये से कम का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसकी कीमत 289 रुपये है जो […]

Bharti Airtel, New Prepaid Plan, Airtel, Airtel Prepaid Plan, Airtel Rs 289 Plan, Airtel Rs 289 Plan Validity, Airtel Rs 289 Plan Benefits, Airtel Rs 289 Plan Details hindi

Bharti Airtel New Prepaid Plan: देश की दूसरी प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल ने अपनी एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। कंपनी की ओर से अपने नए प्रीपेड प्लान को पोर्टफोलियो में जोड़ा गया है।

एयरटेल ने 300 रुपये से कम का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसकी कीमत 289 रुपये है जो कई बेनिफिट्स के साथ आया है। आइए एयरटेल के 289 रुपये वाले प्लान के बारे में जानते हैं।

Airtel New Plan Rs 289

भारतीय एयरटेल ने 289 रुपये का किफायती प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान में कॉलिंग और डेटा बेनिफिट शामिल है। कंपनी की ओर से इस प्लान को 35 दिनों की वैधता के साथ पेश किया गया है।

बात करें बेनिफिट्स की तो इसमें 4GB डेटा की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा 300 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। अन्य लाभों में ये प्लान एयरटेल थैंक्स, अपोलो 24×7 सर्कल, फ्री विंक म्यूजिक और मुफ्त हेलोट्यून्स शामिल है।

ये भी पढ़ेंः Snapchat पर आया My Nickname AR Lens, जानें क्या है और कैसे करें इस्तेमाल?

ये है कम वैधता का किफायती प्लान

एयरटेल 199 रुपये का एक किफायती प्लान ऑफर करता है, जिसमें सिर्फ 30 दिनों की वैधता दी जाती है। इसमें यूजर्स को 3GB डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस का लाभ भी मिलता है। इसके अलावा प्लान के साथ एयरटेल थैंक्स, अपोलो 24×7 सर्कल, फ्री विंक म्यूजिक और मुफ्त हेलोट्यून्स फायदा मिलता है।

नहीं मिलेगा 5जी बेनिफिट

हालांकि, एयरटेल 199 रुपये वाले प्लान में 5जी नेटवर्क की सुविधा प्रदान नहीं करता है। अगर आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जो किफायती होने के साथ 5जी नेटवर्क सपोर्ट में आता हो तो आप 239 रुपये या उससे अधिक कीमत का प्रीपेड प्लान चुन सकते हैं। 239 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ 5जी बेनिफिट शामिल है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 22, 2023 04:31 PM