---विज्ञापन---

10.1 इंच डिस्प्ले, 6,000mAh बैटरी के साथ Acer Iconia Tab M10 लॉन्च, जानें कीमत

Acer Iconia Tab M10: एसर ने आधिकारिक तौर पर यूरोप में अपना लेटेस्ट टैबलेट, एसर आइकोनिया टैब एम10 को लॉन्च किया है। यह एक मिड-रेंज टैबलेट है जो 10.1 इंच बड़े आईपीएस डिस्प्ले, मीडियाटेक चिप, 128 जीबी तक स्टोरेज और बहुत कुछ से लैस है। आइए ऐसर के इस नए टैबलेट पर एक नजर डालते […]

Acer Iconia Tab M10

Acer Iconia Tab M10: एसर ने आधिकारिक तौर पर यूरोप में अपना लेटेस्ट टैबलेट, एसर आइकोनिया टैब एम10 को लॉन्च किया है। यह एक मिड-रेंज टैबलेट है जो 10.1 इंच बड़े आईपीएस डिस्प्ले, मीडियाटेक चिप, 128 जीबी तक स्टोरेज और बहुत कुछ से लैस है। आइए ऐसर के इस नए टैबलेट पर एक नजर डालते हैं…

Acer Iconia Tab M10: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इस धांसू टैबलेट में 10.1 इंच का आईपीएस डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 1920 x 1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। यह मीडियाटेक कॉम्पैनियो 500 चिपसेट के साथ आता है, जिसे 4 जीबी LPDDR4 रैम और 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए टैबलेट में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है।

कैमरे के मोर्चे पर इस धांसू टैबलेट के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा और रियर में बिना फ्लैश वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और जाइरो सेंसर जैसे सेंसर शामिल हैं। यह 6,000mAh बड़ी और एंड्रॉइड 12 ओएस पर चलता है।

यह भी पढ़ेंः 7250 mAh बैटरी, 11.5-इंच डिस्प्ले के साथ Honor ने पेश किया सस्ता टैबलेट, जानें डिटेल्स

इसके अतिरिक्त, Tab M10 बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए बिल्ट-इन डुअल स्पीकर के साथ आता है। डिवाइस की मोटाई 8.6mm और वजन 460 ग्राम है।

Acer Iconia Tab M10: कीमत और उपलब्धता

एसर आइकोनिया टैब एम10 की प्रतिस्पर्धी कीमत $149 (लगभग 12,237 रुपये) है। यह केवल गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है। फिलहाल इस टैबलेट के अन्य बाजारों में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

First published on: Jul 17, 2023 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.