---विज्ञापन---

OTT पर देखने के लिए कुछ नहीं मिल रहा तो, इन 5 हिट Movies को जरूर देखें, बन जाएगा दिन

OTT Psychology Movies: इंटरटेनमेंट की दुनिया में भी कई तरह की ऑडियन्स होती है। कुछ वो जिन्हें हर वक्त हंसी ठिठोले वाली फिल्में चाहिए। कुछ वो जिन्हे इमोशनल मूवी का शौक है। कुछ होते हैं जिन्हें मोटिवेशनल मूवी का शौक होता है और कुछ जिन्हें साइकोलॉजी थ्रिलर मूवी देखे बिना चैन नहीं पड़ता। जी हां […]

OTT Psychology Movies
Image Credit : Google

OTT Psychology Movies: इंटरटेनमेंट की दुनिया में भी कई तरह की ऑडियन्स होती है। कुछ वो जिन्हें हर वक्त हंसी ठिठोले वाली फिल्में चाहिए। कुछ वो जिन्हे इमोशनल मूवी का शौक है। कुछ होते हैं जिन्हें मोटिवेशनल मूवी का शौक होता है और कुछ जिन्हें साइकोलॉजी थ्रिलर मूवी देखे बिना चैन नहीं पड़ता। जी हां उन्हें महीने या फिर कहिए हर हफ्ते तलाश होती है कि कुछ ऐसा दिचलचस्प और पसीने छुड़ा देने वाली साइकोलॉजी की जिसकी चर्चा वो अगले आने वाले हफ्तों तक कर सकें। ऐसे में आपका खास ख्याल रखते हुए हम आपको बताने वाले हैं पॉपुलर 5 साइकोलॉजी थ्रिलर के नाम जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।

यह भी पढ़ें : पवन सिंह और अक्षरा सिंह का डांस देख बेकाबू हुए लोग, वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने

Mumbai Police (OTT Psychology Movies)

साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसको खूब पसंद किया गया था। इस साइकोलॉजी थ्रिलर फिल्म में पृथ्वीराज ने एक ऐसे पुलिस वाले का किरदार निभाया है, जिसको भूलने की बीमारी होती है। फिल्म की कहानी इतनी दिलचस्प है कि दर्शकों को आखिर तक बांधे रखने में कामयाब रहती है। इस फिल्म को डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Psycho (OTT Psychology Movies)

उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin), नित्या मेनन (Nitya Menon) और अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) की फिल्म ‘साइको’ एक तमिल फिल्म है, जो साल 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी एक रेडियो जॉकी के जीवन पर आधारित है, जिसका किडनैप एक साइको किलर कर लेता है। वहीं, उसका अंधा लवर उसको बचाने की कोशिशों में लगा रहता है। सस्पेंस, एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस साइकोलॉजी थ्रिलर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Aparichit

साउथ सुपरस्टार विक्रम (Vikram) ने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, जिनमें से एक ‘अपरिचित’ है, जिसका असली नाम ‘अन्नियन’ (Anniyan) है। यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। इस मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान पर आधारित है, जो मल्टीपल डिसऑर्डर का शिकार होता है और उसके अंदर तीन किरदार रहते हैं, जो अपने-अपने समय पर बाहर आते हैं। फिल्म में विक्रम के अभिनय को खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म को जी 5 पर देख सकते हैं।

Ratsasan

इस लिस्ट में सबसे पहले विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) और अमला पॉल (Amala Paul) की फिल्म ‘रत्सासन’ का नाम आता है। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म में एक साइको किलर की कहानी को दिखाया गया है, जो स्कूल गर्ल को मारता है। यह फिल्म आपको एक सेकेंड के लिए भी बोर होने नहीं देती है। इसको देखते समय बीच-बीच आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इसी फिल्म का पिछले साल एक हिंदी सीक्वल रिलीज हुआ था ‘कठपुतली’ रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) नजर हैं। हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन अगर आप ओरिजिनल फिल्म ‘रत्सासन’ देखना चाहते हैं तो डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Manichitrathazhu

साउथ के एक्टर मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्म ‘मणिचित्राथाझु’ साल 1993 में रिलीज हुई थी। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। कमाल की बात यह है कि इस फिल्म को IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। इस मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म की कहानी नए शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार के साथ एक भूतिया घर में रहने चले जाते हैं। जहां उनको एक आत्मा से रूबरू होना पड़ता है। इस मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म ने कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे। इस फिल्म को आप जियो सिनेमा समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

First published on: Nov 26, 2023 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.