-विज्ञापन-

Lock-Upp: पूनम पांडे ने रोते हुए जाहिर किए अपने दिल के जज्बात, एक्ट्रेस का ये किस्सा सुन हैरान रह जाएंगे आप

मुंबई। इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धामाल मचाने वाला पॉपुलर शो लॉक-अप (Lock-Upp) सुर्खियों में छाया हुआ है। ऐसा हो भी क्यों ना आखिर इस शो का फॉर्मेट ही कुछ ऐसा है, जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कभी बॉलीवुड की जानी-मानी मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ‘लॉकअप’ में कैदियों की क्लास लगाती नजर आती हैं। तो कभी ये कैदी खुद ही कुछ ना कुछ ऐसा रिवील कर देते हैं, जिसकी वजह से कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट हो जाती है।

लॉक-अप शो ने तो इन दिनों जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धुआं उड़ा रखा है। शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट और ट्विस्ट आ रहे हैं, दूसरी तरफ कंटेस्टेंट भी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कॉम्पटीशन इतना बढ़ चुका है कि अब हर कोई एक-दूसरे के साथ लड़ाई-झगड़े करने पर ऊतर आया है। लेकिन वहीं कई कंटेस्टेंट्स ऐसे भी है, जो कि अपने इमोशन्स को जाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कंटेस्टेंट्स इस शो में ऐसे-ऐसे खुलासे कर देते हैं, जो कि काफी शॉकिंग होते हैं। खुलासे करने और अपने इनोशन्स को जाहिर करने वाले लोगों की लिस्ट में अब एक और नाम शुमार हो चुका है, जो कि है पूनम पांडे का।

 

 

और पढ़िएLOCK UPP: पायल रोहतगी और अंजलि अरोड़ा के बीच हुई घमासान लड़ाई, बात बढ़ने पर फिजिकल हो गईं ये कंटेस्टेंट्स

 

दरअसल बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा में से एक पूनम पांडे इन दिनों कंगना रनौत के विवादित शो ‘लॉकअप’ में अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे कर रही हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने बताया है कि कुछ वक्त पहले सोसायटी वालों ने उनके परिवार को उनकी वजह से घर से बाहर फेंक दिया था क्योंकि सबको लगता था कि वो गलत हैं। पूनम पांडे ये किस्सा सुनाते-सुनाते खुद रोने लगीं। पूनम ने अपना दर्द करणवीर बोहरा के साथ बयां करते हुए कहा, ‘मैंने एक भी इंसान के खिलाफ गलत नहीं बोला है। कोई मेरा एक भी बयान दिखा दे कि मैंने किसी को बुरा भला बोला हो।’

 

आपको बता दें कि इससे पहले भी पूनम अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे कर चुकी हैं। जिसमें उन्होंने अपने परिवार और सोसाइटी के बारे में बात करते हुए कई चीजे कही हैं। वहीं अब एक बार और एक्ट्रेस के जज्बात सामने आने के बाद फैंस भी इमोशनल हो गए है। इसी के साथ अब लोग ये मानने लगे हैं कि आने वाले समय में पूनम की जिंदगी के और भी कई राज सामने आने वाले है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं, ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें 

Latest

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here