-विज्ञापन-

Anupamaa Namaste America Spoiler: अनुपमा को छोड़ने वाला है वनराज!, लीला की वजह से क्या मचेगा बवाल?

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के प्रीक्वल ‘अनुपमा नमस्ते अमेरिका’ (Anupama Namaste America) ने अपने पहले एपिसोड से ही फैंस का दिल जीतना शुरू कर दिया है। 17 साल पुरानी अनुपमा भी आज की ही तरह लगातार परेशानियों का सामना कर रही है। वहीं वनराज और बा ने अनुपमा को दुखी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। हालांकि 17 साल पहले अनुपमा ये बात नहीं जानती थी कि उसका पति और सास उसे पसंद नहीं करते हैं। ‘अनुपमा नमस्ते अमेरिका’ के पहले एपिसोड में आपने देखा कि, अनुपमा अपना डांस वनराज के बॉस की पार्टी में दिखाती है। जिसके बाद वनराज के बॉस की पत्नी उसे अमेरिका चलने का न्योता देती है।

 

लेकिन अनुपमा के अमेरिका जाने की बात सुनने के बाद वनराज चिढ़ जाता है। वो अनुपमा के रास्ते में कांटे बिछाने के लिए नई साजिश रचता है। वनराज की वजह से अनुपमा के सपने खाक में मिल जाते हैं। रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और अल्पना बुच स्टारर टीवी शो के आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि, अनुपमा अमेरिका जाने की तैयारी करेगी। अनुपमा अपने डांस की एक वीडियो बनाएगी।

हालांकि वीडियो बनाते वक्त जब अनुपमा डांस करना शुरू करेगी तो वनराज कैमरा ऑन ही नहीं करेगा। इस दौरान वनराज गुस्से में अनुपमा को खूब ताने मारेगा। वहीं अनुपमा भी बिना कुछ कहे चुपचाप वनराज की सारी बात सुन रही होगी। हालांकि मोटी बा जल्द ही वनराज की बोलती बंद कर देंगी। ऐसे में वनराज इस बात का फैसला करेगा कि चाहे कुछ भी क्यों ना हो जाए वो किसी भी हालत में अनुपमा को अमेरिका नहीं जाने देगा।

जल्द ही वनराज को पता चलेगा कि उसकी गर्लफ्रेंड अमेरिका से इंडिया आ रही है। इस बात का पता चलते ही वनराज सबकुछ छोड़-छाड़ कर अपनी गर्लफ्रेंड रितिका से मिलने पहुंच जाएगा। वनराज अपने सामने रितिका देखते ही उसे गले लगा लेगा। वनराज ये फैसला करेगा कि वो रितिका के लिए अनुपमा को धोखा देगा।

 

इसके बाद लीला मन ही मन अनुपमा को खूब कोस रही होगी। लीला गुस्से में आकर अनुपमा को अनपढ़ और गंवार बताएगी। लीला का मानना होगा कि अनुपमा उसके बेटे के लायक ही नहीं है। वनराज की शादी किसी अमीर और पढ़ी लिखी लड़की के साथ होनी चाहिए थी। लेकिन दूसरी ओर मोटी बा, लीला से घर के सारे काम करवा रही होंगी। लीला तानों के बीच अपनी सास को भी कोसना शुरू कर देगी।

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here