-विज्ञापन-

Navratri Special: इस बार चना हलवा की ये रेसिपी ला देगी कन्याओं के मुंह में पानी

Navratri Special: नवरात्रि पर इस तरीके से चना हलवा बनाना है बहुत आसान। आप भी अगर जल्दी में हैं तो हमारी इस रेसिपी से आइडिया ले सकते हैं।

Navratri Special: नवरात्रि में नौ दिन तक मां दुर्गा की पूजा और उपवास के बाद अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन कर व्रत का पारण किया जाता है। कन्या पूजन के लिए चना-हलवा और पूरी का बहुत महत्व माना जाता है। इस दिन लोग छोटी-छोटी कन्याओं को देवी के रूप में पूजते हैं और उन्हें चना हलवा और पूरी का भोग लगाते हैं। अगर आपको ऑफिस जाना है तो ऐसे में मात्र 15 से 20 मिनट में आप उनके लिए मां का प्रिय भोग तैयार कर सकते हैं। आइए जानें कैसे करें जल्दी से चना हलवा तैयार।

चना हलवा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री Navratri Special

1 कप-चना दाल
1 कप-चीनी
1 कप-घी
1 कप-दूध
1 चम्मच- हरी इलायची
1 बड़ा चम्मच-किशमिश
1 चम्मच- बादाम और पिस्ता (कटे हुए)
8- काजू

चना हलवा बनाने की विधि

चना हलवा बनाने के लिए सबसे पहले चना दाल को रात भर के लिए भिगो दें।
अब इसके सारे पानी को अच्छे से अलग कर दें, और मिक्सी में दरदरा पीस लें।
इसके बाद कढ़ाई में घी डालें, और उसे अच्छे से गर्म कर लें।
इसके बाद दरदरा पिसा हुआ चना दाल घी में डालें, और इसे भून लें।
इस बात का ध्यान रखें कि गैस की आंच धीमी हो, साथ में इलायची के दाने भी डाल दें।
जब दाल में से खुशबू आने लगे तो समझ लें कि दाल अच्छे से भुन चुकी है।
अब इस स्टेज में उसमें दूध डाल दें, और साथ में थोड़ा सा पानी भी मिला दें।
इस बात का ध्यान रखें कि पानी को पहले से उबाल लें, वरना हलवे का टेस्ट खराब हो सकता है।
अब इसमें चीनी और किशमिश और बाकि ड्राई फ्रूट्स भी डाल दें, और अच्छे से मिक्स कर लें।
जब चीनी अच्छे से मिक्स हो जाए, और हलवा ड्राई हो जाए तो गैस बंद कर दें।
अब आप गरम गरम पूरियां तल लें, और हलवे के साथ कन्याओं को भोग लगाएं।

Latest

Don't miss

महज 17000 में मिल रही मारुति की यह धाकड़ कार, 25 kmpl की है माइलेज

Maruti Suzuki Brezza: मारुति सुजुकी अपनी कारों में हाई...

Jee Karda Trailer: इस सीरीज से ओटीटी डेब्यू कर रही तमन्ना भाटिया, ट्रेलर रिलीज

Jee Karda Trailer: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) इन...

Badtameez Dil Trailer: दोस्ती, रोमांस, ब्रेकअप और ड्रामा से भरी है सीरीज, ‘बदतमीज दिल’ का ट्रेलर आउट

Badtameez Dil Trailer: अमेजन मिनी टीवी पर प्रसारित होने वाली सीरीज 'बदतमीज दिल' (Badtameez Dil) का लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और बेसब्री से...

महज 17000 में मिल रही मारुति की यह धाकड़ कार, 25 kmpl की है माइलेज

Maruti Suzuki Brezza: मारुति सुजुकी अपनी कारों में हाई माइलेज देने के लिए जाना जाता है। इन दिनों इंडियन मार्केट में एसयूवी कारों का...

itel S23 की माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा

itel S23 Launch Price In India: आईटेल अपना नया बजट स्मार्टफोन आईटेल एस 23 को लॉन्च करने की तैयारी में है। बीते दिन 5...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here