---विज्ञापन---

Lychi Sharbat Recipe: गर्मी में रग-रग में ठंडक घोल देगा लीची का ये शरबत, मिनटों में होता है तैयार

Lychi Sharbat Recipe: रसीली लीची खाने में बहुत अच्छी लगती है। गर्मी के मौसम में मीठी-मीठी लीची मुंह में एक मिठास घोल देती है। एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर लीची का शरबत नस-नस में ठंडक घोल देता है। ये स्वाद के साथ सेहत के लिए भी लाभकारी होता है। गर्मी में इस शरबत को पीने से इम्यूनिटी […]

Lychi Sharbat Recipe, Lychi Sharbat, Lychi Juice, Summer Special Drink

Lychi Sharbat Recipe: रसीली लीची खाने में बहुत अच्छी लगती है। गर्मी के मौसम में मीठी-मीठी लीची मुंह में एक मिठास घोल देती है। एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर लीची का शरबत नस-नस में ठंडक घोल देता है। ये स्वाद के साथ सेहत के लिए भी लाभकारी होता है। गर्मी में इस शरबत को पीने से इम्यूनिटी भी मजबूत होती है।

जो लोग अपने आपको तरोताजा रखना चाहते हैं उनके लिए लीची से बना शरबत अच्छा ऑप्शन है। अगर आप भी इस शरबत को पीना चाहते हैं तो हम आपको इसकी आसान सी रेसिपी बताने जा रहे हैं। इसे आप कुछ ही मिनटों में बनाकर तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप लीची के टेस्टी और शरबत को कैसे बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सुबह के नाश्ते में बनाएं सत्तू का पराठा, जानें आसान विधि

लीची का शरबत बनाने के लिए सामग्री Lychi Sharbat Recipe

लीची – 1 कप
चीनी – स्वादानुसार
नींबू – 1
पुदीना पत्ती – 6-8
काला नमक – 1/2 टी स्पून
आइस क्यूब्स – 5-6
पानी – 2 गिलास

यह भी पढ़ें:  हो रही है मीठा खाने की क्रेविंग? झटपट बना लें मैंगो पेड़ा, सभी करेंगे तारीफ

लीची का शरबत बनाने की रेसिपी Lychi Sharbat Recipe

लीची का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले आप लीची को छील लें और उसके बीज अलग कर लें।
अब इसके पल्प को अलग कर लें और एक बर्तन में डाल लें।
इसके बाद एक जार में पल्प को डालें और फिर इसमें पुदीना, चीनी और काला नमक डालकर डालें।
इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा पानी भी एड करें और फिर इन सबको अच्छे से ब्लैंड कर लें।
अब इसका एकदम स्मूद पेस्ट बना लें जब ये अच्छे से ब्लैंड हो जाए तो आप छन्नी की मदद से इसे छान लें।
इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा पानी भी एड कर सकते हैं।
अब इसे आप ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें, और जब ये ठंडा हो जाए तो आप सर्विंग ग्लास में शरबत को सर्व करें।
आप इसमें आइस क्यूब भी एड कर सकते हैं। जो भी इसे शरबत को पिएगा वो इसका टेस्ट भूल नहीं पाएगा

First published on: Jun 04, 2023 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.