Saturday, September 23, 2023
-विज्ञापन-

How To Make Soya Chaap: बिना झंझट के घर पर बना सकते हैं सोया चाप, आसान है विधि

How To Make Soya Chaap: अगर आप भी बाजार की सोया चाप खाना पसंद नहीं करते हैं तो हम आपको इसे घर पर बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।

How To Make Soya Chaap: सोया चाप खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है। सभी लोग इसे बड़े शौक से खाते हैं। दरअसल सोयाबीन प्रोटीन से भरपूर होता है और यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। कोई भी शादी-पार्टी हो मेन्यू में चाप जरूर होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मार्केट में मिलने वाली सोया चाप में मिलावट की जाती है जो सेहत को लाभ की जगह नुकसान पहुंचाती है।

अगर आप भी बाजार की सोया चाप खाना पसंद नहीं करते हैं तो हम आपको इसे घर पर बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इसको बनाना बेहद आसान है और ज्यादा समय भी नहीं लगता है। तो आइए जानते हैं इसे घर पर आसानी से कैसे तैयार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:ऐसे बनाएं सोयाबीन चिली, खाने वाले चाटते रह जाएंगे उंगली

सोया चाप स्टिक बनाने के लिए सामग्री  How To Make Soya Chaap

सोयाबीन
सोयाबीन चंक्स
1 कप मैदा
नमक

यह भी पढ़ें: खाने का मजा दोगुना कर देगी ये डिफरेंट चटनी, आसान है विधि

कैसे बनाएं सोया चाप स्टिक  How To Make Soya Chaap

अगर आप अपने घर पर सोया चाप स्टिक बना रहे हैं तो इसके लिए 1 कप सोयाबीन को पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख दें।
अगली सुबह इसे पानी से अलग कर लें और फिर एक मिक्सी में डालकर इसका फाइन पेस्ट बनाकर तैयार कर लें।
अब 1 कप पानी गर्म करें और उसमें सोया चंक्स को डालकर उबाल लें।
जब ये अच्छे से भीग जाएं तो इन्हें गर्म पानी से निकाल कर ठंडे पानी से धुल कर उसका पेस्ट बना लें।
अब एक बाउल में सोयाबीन पेस्ट और सोया चंक्स पेस्ट, 1 कप मैदा, 1 चम्मच नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें।
अब इस मिश्रण में थोड़ा पानी मिलाकर इसका आटा गूंथ लें।
इसके बाद आटे की छोटी-छोटी लोइयां लेकर रोटी के आकार का बेल लें और चाकू की मदद से इसकी पतली-पतली स्लाइस काट लें।
इसके बाद इन स्लाइस को आइसक्रीम स्टिक पर रोल कर लें, इस बात का ध्यान रखें कि वो टुटे न।
अब इन सोयाबीन स्टिक को उबलते हुए पानी में डालकर पका लें।
जब ये पक जाएं तो इन्हें पानी से निकालकर ठंडा कर लें।
ठंडा होने के बाद सोया स्टिक्स को कुछ मिनट के लिए ठंडे पानी में भिगोकर रख दें।
अब आपकी होममेड सोया चाप बनकर तैयार है, आप इससे अपनी फेवरेट डिश बना सकते हैं।

अभी पढ़ेंलाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Latest

Don't miss

Prem Chopra  Birthday: बनना चाहते थे हीरो, बन गए विलेन जिसके खौफ से पति छिपा लेते थे अपनी बीवियां

Prem Chopra  Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके नाम से लोग अपनी बीवीयों को छिपा...

एमी जैक्सन की फोटो देख फैंस की हालत हो गई खराब, इस फेमस एक्टर से कर डाली तुलना

Amy Jackson Transformation: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ चुकीं एमी जैक्सन का नाम इंडस्ट्री की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में...

लंबा घूंघट काढ़ लालबागचा पहुंचीं उर्फी जावेद, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Uorfi Javed At Lalbaugcha Raja: इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फैशन आइकॉन उर्फी जावेद खबरों में बने रहने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। बात चाहे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here