Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

78 साल की उम्र में हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट फॉर्सटर का निधन, ऑस्कर में हो चुके हैं नोमिनेट

हॉलीवुड की दुनिया से इस वक्त एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक हाल ही में एक जाने माने हॉलीवुड एक्टर का निधन हो गया है। हॉलीवु़ड एक्टर रॉबर्ट फॉर्सटर अब हमारे बीच में नहीं रहे हैं। बताया जा रहा है कि, रॉबर्ट कुछ समय से ब्रेन कैंसर से पीड़ित […]

हॉलीवुड की दुनिया से इस वक्त एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक हाल ही में एक जाने माने हॉलीवुड एक्टर का निधन हो गया है। हॉलीवु़ड एक्टर रॉबर्ट फॉर्सटर अब हमारे बीच में नहीं रहे हैं। बताया जा रहा है कि, रॉबर्ट कुछ समय से ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे और 12 अक्टूबर को लॉस ऐंजिलिस में अपने घर पर उन्होंने आखिरी सांस ली। रॉबर्ट फॉर्सटर के निधन की सूचना सुनकर पूरे हॉलिवुड में दुख की लहर दौड़ गई है। 

सोशल मीडिया पर इस दिग्गज कलाकार के निधन पर शोक जताया जा रहा है। रॉबर्ट अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। फिल्मों के साथ साथ टीवी सीरीज में भी काम कर चुके हैं। रॉबर्टन ने चसाल 1967 में आई फिल्म 'रिफलेक्शंस इन अ गोल्डन आई' से फिल्मों में डेब्यू किया था। इस फिल्म में मर्लन ब्रांडो और एलिजाबेथ टेलर जैसे स्टार्स नजर आए थे। बीते दिनों ही उन्होंने एक क्राइम ड्रामा फिल्म में काम किया था। रॉबर्ट रिफलेक्शन इन ए गोल्डन आई, द स्टॉकिंग मून, जस्टिन, मीडियम कूल, कवर मी बेव, पीसेज ऑफ ड्रीम, द डॉन इज डेड, स्टंट्स, हॉलीवुड हैरी, डिप्लोमेटिक इम्यूनिटी, इन बिटविन, कवर स्टोरी, कमिटेड, गन्स एंड लिपस्टिक, अंकल सैम, सुपरनोवा, रेयर विंडो, क्लीनर, द ट्राइल जैसी फिल्में कर चुके हैं। रॉबर्ट का जन्म न्यूय़ॉर्क में हुआ था। इतना ही नहीं Quentin Tarantino की फिल्म Jackie Brown के लिए रॉबर्ट ऑस्कर में नॉमिनेट हो चुके हैं। खैर अब वो हमारे बीच नहीं रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

First published on: Oct 12, 2019 09:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.