Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Hindi Hollywood Movie: बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों को कॉपी करने से नहीं रोक पाया हॉलीवुड! आप भी कह सकते हैं कॉपीकैट

Hindi Hollywood Movie: हॉलीवुड फिल्में में जो बॉलीवुड फिल्मों की कॉपी हैं लेकिन हॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।

Hindi Hollywood Movie: फिल्में देखना हर किसी को पसंद होता है। काम के तनाव और मन को शांत करने के लिए मूवी देखना अच्छा साबित होता है। बॉलीवुड हो या हॉलीवुड हर फिल्म का अपना एक अलग क्रेज होता है।

आज हम आपको कुछ ऐसी हॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड फिल्मों की कॉपी हैं लेकिन हॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने में कामयाब रहीं। आइए आपकी उत्सुकता को खत्म करते हुए हम आपको इन फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं।

1. जस्ट गो विद इट  (Hindi Hollywood Movie)

हॉलीवुड की फिल्म जस्ट गो विद इट  ‘मैंने प्यार क्यों किया’ की कॉपी है। बॉलीवुड की ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी फिल्म को कॉपी कर हॉलीवुड ने  ‘जस्ट गो विद इट बनाई जो साल 2011 में रिलीज हुई।

just go with it

आपको बता दें कि फिल्म ने हॉलीवुड बॉक्स ऑफिस में काफी अच्छा कलेक्शन किया।

2. फियर

शाहरुख खान स्टारर फिल्म डर को फैंस की ओर से खूब प्यार मिला। दर्शक इस फिल्म को आज भी उसी इंटरेस्ट के साथ देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा सनी देओल और जूही चावला ने भी शानदार काम किया था जो साल 1993 में रिलीज हुई थी।

Fear

वहीं हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स फोले ने इस फिल्म की कॉपी फियर के नाम से बनाई जो साल 1996 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और हिट साबित हुई।

3. डिलीवरी मैन

आपने आयुष्मान खुराना की ‘विक्की डोनर’ तो देखी ही होगी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। साल 2012 में आई इस फिल्म को कॉपी कर हॉलीवुड में ‘डिलीवरी मैन’ बनी जो साल 2013 में रिलीज हुई।

delivery man

फिल्म एक जबरदस्त हिट साबित हुई जो फैंस को बहुत पसंद आई।

4. ए गिफ्ट ऑफ मैगी

अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की फिल्म रेनकोट बॉलीवुड की हिट फिल्म साबित हुई जिसे कई सारे अवार्ड भी मिले। हॉलीवुड ने भी इस फिल्म को कॉपी कर ए गिफ्ट ऑफ मैगी बना ली।

a gift of maggi

हॉलीवुड में भी इस फिल्म ने गदर मचा दिया।

5. हिच  (Hindi Hollywood Movie)

बॉलीवुड मूवी ‘छोटी सी बात’ को कॉपी कर हॉलीवुड में हिच फिल्म बनी। दरअसल ‘छोटी सी बात’ साल 1976 में रिलीज हुई थी।

Hitch

बाद में इसे कॉपी कर साल 2005 में हिच बनी जो एक हिट फिल्म साबित हुई।

Latest

Don't miss

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस, तन्हाई में काटी जिंदगी, क्यों डरते थे लोग?

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम सबसे ऊपर आता है। एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here