Oppenheimer: हॉलीवुड एक्टर सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) की सफलता का आनंद ले रहे हैं। फिल्म ‘ओपनहाइमर’ ने 21 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। यह फिल्म भारत में शानदार कमाई भी कर रही हैं।
लेकिन इसे लेकर खूब बवाल भी मचा हुआ है। फिल्म में विवादित एडल्ट सीन पर काफी विवाद हो रहा है। इसी को लेकर अब सिलियन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ये सीन फिल्म के लिए जरूरी था।
फिल्म के लिए जरूरी था ये सीन (Oppenheimer)
हॉलीवुड एक्टर सिलियन मर्फी ने ‘ओपेनहाइमर’ के एडल्ट सीन पर मचे बवाल पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने हालिया इंटरव्यू में कहा है कि, ‘फिल्म में एडल्ट सीन महत्वपूर्ण हैं। मुझे लगता है कि जीन टैटलॉक के साथ उनका रिश्ता फिल्म के सबसे महत्वपूर्ण भावनात्मक हिस्सों में से एक है।’
सिलियन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर वे कहानी की कुंजी हैं, तो वे सार्थक हैं। सुनो, कोई भी उन्हें करना पसंद नहीं करता, वे हमारे काम का सबसे अजीब हिस्सा हैं। लेकिन कभी-कभी आपको इसके साथ आगे बढ़ना पड़ता है।’
सिलियन मर्फी ने कही ये बात
बता दें कि, सिलियन मर्फी से पहले निर्माता क्रिस्टोफर नोलन भी मूवी में विवादास्पद एडल्ट सीन पर बात कर चुके हैं। नोलन ने बताया था, ‘जब आप ओपेनहाइमर के जीवन को देखते हैं, और आप उनकी कहानी देखते हैं, तो उनके जीवन का वह पहलू, उनकी कामुकता का पहलू, महिलाओं के साथ उनका तरीका उन्होंने जो आकर्षण दिखाया, वह उनकी कहानी का एक अनिवार्य हिस्सा है।’
परमाणु बम के जनक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर पर आधारित है फिल्म (Oppenheimer)
बताते चलें कि ये ‘ओपेनहाइमर’ क्रिस्टोफर नोलन के डायरेक्शन में बनी अमेरिकी भौतिक वैज्ञानिक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित है। ओपेनहाइमर को परमाणु बम के जनक के रूप में जाना जाता है। फिल्म में उनके एक छात्र से राष्ट्रीय नायक और फिर खलनायक बनने का सफर दिखाया गया है।