Tuesday, December 5, 2023
-विज्ञापन-

‘Oppenheimer’ के इंटीमेट सीन पर सिलियन मर्फी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ये फिल्म का जरूरी हिस्सा है

Oppenheimer: 'ओपेनहाइमर' में विवादित एडल्ट सीन पर काफी विवाद हो रहा है। इसी को लेकर अब सिलियन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Oppenheimer: हॉलीवुड एक्टर सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) की सफलता का आनंद ले रहे हैं।  फिल्म ‘ओपनहाइमर’ ने 21 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। यह फिल्म भारत में शानदार कमाई भी कर रही हैं।

लेकिन इसे लेकर खूब बवाल भी मचा हुआ है। फिल्म में विवादित एडल्ट सीन पर काफी विवाद हो रहा है। इसी को लेकर अब सिलियन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ये सीन फिल्म के लिए जरूरी था।

फिल्म के लिए जरूरी था ये सीन  (Oppenheimer)

हॉलीवुड एक्टर सिलियन मर्फी ने ‘ओपेनहाइमर’ के एडल्ट सीन पर मचे बवाल पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने हालिया इंटरव्यू में कहा है कि, ‘फिल्म में एडल्ट सीन महत्वपूर्ण हैं। मुझे लगता है कि जीन टैटलॉक के साथ उनका रिश्ता फिल्म के सबसे महत्वपूर्ण भावनात्मक हिस्सों में से एक है।’

Oppenheimer

सिलियन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर वे कहानी की कुंजी हैं, तो वे सार्थक हैं। सुनो, कोई भी उन्हें करना पसंद नहीं करता, वे हमारे काम का सबसे अजीब हिस्सा हैं। लेकिन कभी-कभी आपको इसके साथ आगे बढ़ना पड़ता है।’

सिलियन मर्फी ने कही ये बात

बता दें कि, सिलियन मर्फी से पहले निर्माता क्रिस्टोफर नोलन भी मूवी में विवादास्पद एडल्ट सीन पर बात कर चुके हैं। नोलन ने बताया था, ‘जब आप ओपेनहाइमर के जीवन को देखते हैं, और आप उनकी कहानी देखते हैं, तो उनके जीवन का वह पहलू, उनकी कामुकता का पहलू, महिलाओं के साथ उनका तरीका उन्होंने जो आकर्षण दिखाया, वह उनकी कहानी का एक अनिवार्य हिस्सा है।’

Oppenheimer

परमाणु बम के जनक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर पर आधारित है फिल्म  (Oppenheimer)

बताते चलें कि ये ‘ओपेनहाइमर’ क्रिस्टोफर नोलन के डायरेक्शन में बनी अमेरिकी भौतिक वैज्ञानिक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित है। ओपेनहाइमर को परमाणु बम के जनक के रूप में जाना जाता है। फिल्म में उनके एक छात्र से राष्ट्रीय नायक और फिर खलनायक बनने का सफर दिखाया गया है।

Latest

Don't miss

रणबीर कपूर की ‘Animal’ के आगे ‘Sam Bahadur’ का हाल हुआ बेहाल, मंडे टेस्ट में छूटे पसीने

Sam Bahadur Day 4 Box Office Collection:  इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्मों की लाइन लगी हुई है, जहां एक तरफ सलमान खान की टाइगर...

कभी क्रिकेटर के साथ अफेयर तो कभी शादीशुदा हीरो संग लिव इन में रह हो गईं थीं प्रेग्नेंट,पति छीनने तक का लगा आरोप !

Sarika Birthday: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिनका क्रिकेटर्स के संग जुड़ चुका है। हालांकि कुछ को प्यार नसीब हुआ तो कुछ...

शूटिंग के दौरान घायल हो गईं रजनीकांत की फिल्म ‘थलाइवर 170’ एक्ट्रेस, बोलीं- बहुत परेशान हूं

Ritika Singh Injured: रजनीकांत (Rajnikanth) स्टारर फिल्म ‘थलाइवर 170’ (Thalaivar 170) की एक्ट्रेस रितिका सिंह (Ritika Singh) को फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here