Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

एक बार फिर आपको डराने आ रही है ये शैतानी गुड़िया, ‘एनाबेल 3’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस

अबतक हम कई ऐसी फिल्में देख चुके हैं जिनमें खूब डरावनी और भूतों की कहानी दिखती है। हॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा डरावनी कहानी दिखती है। इसमें द काउंजरिंग और एनाबेल जैसी फिल्मों के नाम आते है। अब लीजिए जल्द ही फिर से वही डॉल आपको डराने आ रही है। हम बात कर रहे हैं […]

Edited By : | Updated: Mar 16, 2019 10:09
Share :

अबतक हम कई ऐसी फिल्में देख चुके हैं जिनमें खूब डरावनी और भूतों की कहानी दिखती है। हॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा डरावनी कहानी दिखती है। इसमें द काउंजरिंग और एनाबेल जैसी फिल्मों के नाम आते है। अब लीजिए जल्द ही फिर से वही डॉल आपको डराने आ रही है। हम बात कर रहे हैं एनाबेल की। इस फिल्म की थर्ड सीरीज जल्द ही पर्दे पर आ रही है। फिल्म का नाम Annabelle Comes Home बताया गया है। हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी है। हाल ही में फिल्म की थोड़ी सी जानकारी ही सामने आई है। फिल्म का टाइटल औऱ रिलीज डेट अनाउंस हुई है। फिल्म 28 जून को रिलीज होने जा रही है। अब लोगों को फिल्म के टीजर और ट्रेलर का इंतजार है। फिल्म में मैकेना ग्रेस, मैडिसन इज्मैन, पैट्रिक विल्सन और वेना फर्मिगा इंपोर्टेंट रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे। पैट्रिक और वेरा फिल्म में एड और लॉरिन का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे। 

फिल्म का डायरेक्शन गैरी डॉबरमैन करने जा रहे है। इस बार गैरी को इसके लिए चुना गया है। बता दें कि इस फिल्म को इंग्लिश, हिंदी,तमिल और तेलगू में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि एनाबेल रियल लाइफ पर बेस्ड रही है। 1970 में अमेरिका में एक मां ने अपनी बेटी डॉना के लिए दुकान से गुड़िया खरीदी थी। यह कार्टून कैरेक्टर रैगेडी ऐन की तरह ही दिखती थी। 
ये गुड़िया कुछ दिन बाद ही अपने आप हिलने लगी। कभी उसके हाथ हिलते तो कभी उसका सिर हिलता। बताया जाता है कि गुड़िया के अंदर एनाबेल नाम की एक लड़की की आत्म आ गई थी। खैर इसी पर बेस्ड ये फिल्म बनाई गई थी। फिल्म अबतक की सबसे डरावनी मानी गई। फिल्म के फर्स्ट पार्ट को जॉन आर. लियोनेटी ने किया था और दूसरे पार्ट का डायरेक्शन डेविड सैंडबर्ग ने किया था।

First published on: Mar 16, 2019 10:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.