---विज्ञापन---

COVID-19 health gadgets: कोरोना से बचाव में रामबाण साबित होंगे ये 4 हेल्थ गैजेट्स, देखें लिस्ट

COVID-19 health gadgets: दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपना पैर पसार रहा है। भारत में भी इसकी केसेस में इजाफा हो रही है। हालांकि, भारत में इसकी खतरा अभी ज्यादा नहीं है। लेकिन चीन जैसे देशों में बढ़ते मामले को देखते हुए सभी को सावधान रहने की जरूरत है। सरकार भी कोरोना […]

COVID-19 health gadgets
COVID-19 health gadgets

COVID-19 health gadgets: दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपना पैर पसार रहा है। भारत में भी इसकी केसेस में इजाफा हो रही है। हालांकि, भारत में इसकी खतरा अभी ज्यादा नहीं है। लेकिन चीन जैसे देशों में बढ़ते मामले को देखते हुए सभी को सावधान रहने की जरूरत है। सरकार भी कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हमने कुछ ऐसे मेडिकल गैजेट्स की लिस्ट बनाई है, जिसकी मदद से आप कोरोना को काबू में रख सकते हैं।

इन मेडिकल डिवाइसेस की मदद से आप SpO2 लेवल, ब्लड शुगर लेवल और दूसरे हेल्थ इंडिकेटर को माप सकते हैं। जिसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। यानी आप आसानी से इसकी खरीदारी कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन डिवाइसेस के बारे में..

COVID-19 health gadgets List

पल्स ऑक्सीमीटर (Pulse Oximeter)

कोरोना वायरस के कई लक्षण हैं। इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल का कम होना भी कोरोना वायरस  का एक लक्षण है। ऐसे में आप ब्लड ऑक्सीजन को मापने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर खरीद सकते हैं। इस डिवाइस के जरिए आप SpO2 लेवल्स का पता लगा सकते हैं। अगर ज्यादा ब्लड ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है तो आप डॉक्टर से चेक करवा सकते हैं। पल्स ऑक्सीमीटर को 500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है।

डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर (Digital Blood Pressure Monitor)

डिजिटल ब्लड मॉनिटर के जरिए आप ब्लड प्रेशर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि नॉर्मल ब्लड प्रेशर रेंज 80-120 mm Hg के बीच होता है। ऐसे में चेक करके डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। इसे खरीदते समय पल्स रेट के साथ आने वाले मॉनिटर को खरीदें। इसकी कीमत 1500 से लेकर 3000 रुपये तक होती है।

डिजिटल IR थर्मामीटर (Digital IR Thermometer)

IR थर्मामीटर से कॉन्टैक्ट लेस तरीके से बॉडी के टेम्परेचर को मापा जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि इसे आप 1-2 इंच की दूरी से ही मीजर कर सकते हैं। ये क्रॉस इंफैक्शन के चांस को कम करता है। कीमत की बात करें तो यह 1000 रुपये के रेंज में आ जाती है।

रेस्पिरेटरी एक्सरसाइजर (Respiratory Exerciser)

कोरोना वायरस जैसी बीमारी जैसी बीमारी से बचाने में रेस्पिरेटरी एक्सरसाइजर बहुत बड़ा काम करता है। एक्सरसाइज करने से लंग्स की ओवरऑल हेल्थ इम्प्रूव होती है। इसके साथ ही इससे ब्लड में हार्मोन की सर्कुलेशन भी तेज होती है। इससे हार्ट, ब्रेन और लंग्स में ब्लड फ्लो बढ़ता है। बाजार यह डिवाइस आसानी से मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: कटरीना कैफ जैसी चमकेगी आपकी स्किन! बस फॉलो करें ये टिप्स

कोरोना वायरस के लक्षण (Coronavirus Symptoms)

  • गले में खराश
  • छींक
  • बहती नाक
  • बंद नाक
  • बिना कफ वाली खांसी
  • सिर दर्द
  • कफ के साथ खांसी
  • बोलने में परेशानी
  • मांसपेशियों में दर्द
  • गंध न आना
  • अधिक बुखार
  • लगातार खांसी
  • सांस लेने में समस्या
  • थकान महसूस होना
  • भूख में कमी
  • डायरिया
  • बीमार होना

इसके अलावा भी कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी के लिए डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

Disclaimer: यहां दी गई सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करता है और किसी भी तरह से मेडिकल सलाह के विकल्प रूप में नहीं है। E24 पर दी गई इंफॉर्मेशन की पुष्टि एवं अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल से सलाह अवश्य लें।

First published on: Dec 26, 2022 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.