Sunday, December 10, 2023
-विज्ञापन-

Urfi Javed Viral Video: एयरपोर्ट पर उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर खड़ा हुआ तमाशा, वीडियो वायरल

Urfi Javed Viral Video: हमेशा ट्रेंड में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Urfi Javed Viral Video: हमेशा ट्रेंड में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल एक्ट्रेस का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स उर्फी जावेद को उनके कपड़ों को लेकर कमेंट पास करता दिखाई दे रहा है जिस पर खुद उर्फी जावेद उस शख्स से भिड़ जाती हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला।

ड्रेसिंग सेंस को लेकर हुआ बवाल (Urfi Javed Viral Video)

उर्फी जावेद हमेशा अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। जहां एक तरफ कुछ लोगों को उनका ड्रेसिंग सेंस बहुत पसंद आता है तो वहीं तमाम ऐसी जनता है जो एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेन्स को अक्सर बुरा-भला बोलते हैं। आए दिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिंग के फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं और आए दिन ट्रोल भी हो जाती हैं। ऐसे में एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन इस बार शख्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि सरेआम सबके सामने पब्लिक प्लेस पर उर्फी जावेद को ट्रोल करने के साथ ही साथ नसीहत भी दे डाली है जिस पर खुद एक्ट्रेस ने उस शख्स पर पलटवार किया है। दोनों की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

एयरपोर्ट पर हो गई शख्स से बहस

दरअसल उर्फी जावेद हमेशा की तरह अपने न्यू लुक के साथ एयरपोर्ट पहुंची थीं। उनकी तस्वीरें लेने के लिए आसपास काफी पैपराजी भी मौजूद थे। उर्फी चुपचाप अपने रास्ते जा ही रही थीं कि तभी एक शख्स ने जैसे ही उर्फी को एक्सपोजिंग ड्रेस पहने देखा, वह आगबबूला हो गया। शख्स ने बिना देर किए एयरपोर्ट पर सरेआम उर्फी को लताड़ना शुरू कर दिया। यह देख वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए और साथ ही साथ दोनों का वीडियो बनाने लगे। शख्स ने कहा कि “ऐसे कपड़े इंडिया में अलाउड नहीं है। ऐसे कपड़े मत पहना करो। इंडिया का नाम खराब करते हो।”

ये भी पढ़ेंः एक्टर को Kiss करके कंगना रनौत ने निकाल दिया था खून ? खुद एक्ट्रेस ने दिया जबरदस्त जवाब

जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं

बस फिर क्या था, ये सुनते ही उर्फी जावेद आग बबुला हो गईं और उर्फी ने कहा- ‘तो आपके बाप का कुछ जा रहा है।’ इसके जवाब में शख्स ने कहा, ‘गलत है ये बहनजी गलत है’।  इसके बाद शख्स फिर से वही बात दोहराता है कि ‘इंडिया का नाम खराब होता है और हम लोग का भी।’ फिर उर्फी ने कहा, ‘अंकल आप अपना करो’। जब शख्स तब भी नहीं रुकता तो उर्फी और ज्यादा आगबबूला हो जाती हैं और अंत में यह कहकर चली जाती हैं कि ‘तेरी बेटी हूं मैं…अपना काम कर।’ दोनों की लड़ाई को शांत कराने के लिए बीच में एक लड़की आती है तब जाकर मामला शांत होता है और उर्फी वहां से चली जाती हैं।

Latest

रिवीलिंग ड्रेस पहन Tejasswi Prakash ने गिराई बिजलियां, यूजर्स बोले- ‘फेमस होने के लिए नंगा होना जरूरी…’

Tejasswi Prakash Bold Look: तेजस्वी प्रकाश का रिवीलिंग लुक पास या फेल। चलिए बताते है इस पर लोगों की क्या राय है।

‘अश्लीलता​ फेला राखी है छी…’,कंबल में अभिषेक-खानजादी को KISS करता देख Bigg Boss 17 पर फूटा लोगों का गुस्सा

Bigg Boss 17: बिग सीजन 17 के अभिषेक और खानजादी के कंबल में किस वाले वीडियो पर यूजर्स भड़क गए हैं और दोनों को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

Don't miss

रिवीलिंग ड्रेस पहन Tejasswi Prakash ने गिराई बिजलियां, यूजर्स बोले- ‘फेमस होने के लिए नंगा होना जरूरी…’

Tejasswi Prakash Bold Look: तेजस्वी प्रकाश का रिवीलिंग लुक पास या फेल। चलिए बताते है इस पर लोगों की क्या राय है।

‘अश्लीलता​ फेला राखी है छी…’,कंबल में अभिषेक-खानजादी को KISS करता देख Bigg Boss 17 पर फूटा लोगों का गुस्सा

Bigg Boss 17: बिग सीजन 17 के अभिषेक और खानजादी के कंबल में किस वाले वीडियो पर यूजर्स भड़क गए हैं और दोनों को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

नेपोटिज्म के सवाल पर भड़कीं जोया अख्तर, सुहाना खान को टार्गेट करने पर बोलीं ‘आप कौन होते हो’ ?

Zoya Aktar On Nepotism: जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी द आर्चीज आखिरकार रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ इंडस्ट्री के कुछ...

तो ऐसे शूट हुआ एनिमल में वो इंटीमेंट सीन, तृप्ति डिमरी बोलीं- रेप सीन की तरह ही….

Tripti Dimri On Intimate Scenes: रणबीर कपूर की एनिमल रिलीज के साथ चर्चा में है। फिल्म में दिखाई गई हिंसा, बोल्ड सीन ने मानों...

रिवीलिंग ड्रेस पहन Tejasswi Prakash ने गिराई बिजलियां, यूजर्स बोले- ‘फेमस होने के लिए नंगा होना जरूरी…’

Tejasswi Prakash Bold Look: तेजस्वी प्रकाश का रिवीलिंग लुक पास या फेल। चलिए बताते है इस पर लोगों की क्या राय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here