Sarzameen Public Reaction: इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म ‘सरजमीन’ की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनके साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं। काफी टाइम से धर्मा प्रोडक्शन के तले बनी फिल्म ‘सरजमीन’ का फैंस को इंतजार था, जो फाइनली अब खत्म हो गया है। ‘सरजमीन’ का फर्स्ट लुक के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है, फौजी के रोल में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आ रहे हैं और उनके सामने इब्राहिम हैं, जिनके लुक देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि वो मूवी में आंतकवादी बने हैं। काजोल और सुकुमारन की केमिस्ट्री काफी जच रही है और ये इन दोनों की भी साथ में पहली फिल्म है। आइए जानते हैं कि ‘सरजमीन’ की पहली झलक देखने के बाद दर्शकों का क्या कहना है और वो इस फिल्म को लेकर क्या रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: छोटे नवाब Ibrahim की Sarzameen सीधे OTT पर देगी दस्तक, जानें कब और कहां होगी रिलीज
जियो हॉटस्टार पर आएगी ‘सरजमीन’
कश्मीर की पृष्ठभूमि में बनी ये थ्रिलर ड्रामा सरजमीन की पहली झलक काफी शानदार है, इसमें दर्शकों को बर्फीले पहाड़ों और टेंशन-भरे सीन्स देखने को मिलने वाले हैं। जियो हॉटस्टार ने फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, ‘जहां कर्तव्य और परिवार टकराते हैं, वहां से शुरू होती है सरजमीन की कहानी’, इससे साफ है कि फिल्म में परिवार की लड़ाई के बीच देश की सुरक्षा का मुद्दे पर कहानी बेस्ड है।
पब्लिक का क्या है रिएक्शन?
एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सरजमीन’ के अनाउंसमेंट वीडियो ने ही लोगों को इंप्रेस कर दिया है और फिलम को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। ‘सरजमीन’ की पहली झलक देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘फना 2.-0’, दूसरे यूजर ने बोला, ‘वाह, तो आखिरकार ये रिलीज हो रहा है, इसका बेसब्री से इंतजार है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इब्राहिम का इंट्रो’, चौथे यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘काजोल इस गाने में फना जैसी वाइब्स दे रही हैं! देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती!!‘ एक अन्य यूजर ने बोला, ‘आखिरी मैं इब्राहिम अली खान की एंट्री क्या जबरदस्त लगा’ तो एक और यूजर ने लिखा, ‘उम्मीद है कि यह इब्राहिम अली के लिए बड़ी सफलता होगी!!’ एक दूसरे ने शख्स ने कहा, ‘इब्राहीम अली खान बहुत बढ़िया, रोंगटे खड़े कर दिए।’ तो एक अन्य फैन ने कहा, ‘इब्राहिम हम सब यही उम्मीद कर रहे हैं इसे जारी रखो भाई कमाल है।’
इब्राहिम के लुक से इंप्रेस हुए लोग
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म ‘नादानियां’ आई थी, जिसमें वो कॉलेज बॉय बने थे। मगर इस मूवी के साथ इब्राहिम ने अपनी रोमांटिक हीरो इमेज को तोड़ने का फैसला किया है। फिल्म में इब्राहिम का लुक काफी गजब है और पहली बार वो इस तरह दिखाई दे रहे हैं। लोगों को भी स्टारकिड के नए लुक को देखने के बाद इस फिल्म से काफी उम्मीदें हो गई हैं, कि वो इस फिल्म में अपनी एक्टिंग का नया लेवल दिखाएंगे। भले ही ‘सरजमीन’ में इब्राहिम की छोटी-सी झलक दिखी हो, लेकिन वो इतने में ही काजोल और सुकुमारन पर भारी पड़ते दिखे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘कल जब कभी मैं जाऊं…’ शेफाली जरीवाला के निधन के बाद ऐसा क्यों बोले Suyyash Rai?