Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय हनीमून पर पति राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारने वाली सोनम इस समय चर्चा में बनी हुई है। हनीमून हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, क्योंकि शादी के महज 10 के दिन अंदर ही जिस तरह सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की मौत की साजिश रची है, उससे हर कोई चौंक गया है। इस बीच अब खबर है कि सोनम ने राजा के मर्डर के लिए बॉलीवुड की एक फिल्म को फॉलो किया है। इस मूवी का नाम ‘हमराज’ है।
यह भी पढ़ें: JioHotstar पर एक ही सीरीज के ट्रेंड हो रहे 4 सीजन, टॉप 10 लिस्ट में कौन-कौन शामिल?
सोनम की साजिश के पीछे ‘हमराज’!
बीते कुछ दिनों राजा और सोनम रघुवंशी का केस लोगों के बीच चर्चा के विषय बना हुआ है और इस केस में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जहां पहले हनीमून पर कपल के गायब होने की खबर सामने आई थी, लेकिन फिर ये मामले मर्डर में तबदील हो गया। चौंकाने वाली बात ये है कि पत्नी ने ही सुपरी किलर्स को हायर किया था और पति का मर्डर करवाया। अब कहा जा रहा है कि सोनम ने फिल्म ‘हमराज’ को फॉलो करके अपने पति राजा को मारने का षडयंत्र रचा था।
राजा के भाई सचिन रघुवंशी का खुलासा
राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब उसके भाई सचिन ने सोनम की साजिश को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। सचिन ने बताया है कि हनीमून के लिए शिलांग जाने से पहले राजा का वजन करवाया था, जो सोनम से करीब 6 किलो कम निकला था। उसके बाद राजा के भाई का कहना है कि सोनम ने उसी तरह स वारदात को अंजाम दिया है, जैसे फिल्म ‘हमराज’ में दिया गया था। राजा को 1000 फीट गहरी खाई में फेंका था, मगर वो 200 फीट गहरी खाई पर फंस गया।
#WATCH | Indore, MP: Raja Raghuvanshi murder case: Sachin Raghuvanshi, brother of Raja Raghuvanshi, says, “I want to apologise to the Meghalaya govt that because of one Sonam Raghuvanshi, the image of Meghalaya has been tarnished. The Meghalaya Police solved this case in 17… pic.twitter.com/62ArXIeaGP
— ANI (@ANI) June 11, 2025
फिल्म ‘हमराज’ की कहानी
साल 2002 में अब्बास-मस्तान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘हमराज’ रिलीज हुई थी, जिसमें करण (अक्षय) प्रिया (अमीषा) और राज (बॉबी) तीन मुख्य किरदार दिखाए हैं। फिल्म में करण और प्रिया एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन पैसों के लिए करण अपनी गर्लफ्रेंड को अमीर बिजनेसमैन राज से शादी करने पर मजबूर करता है और फिर उसकी सारी दौलत लेकर उसके पास आने का प्लान बनाता है। प्रिया पहले तो करण के प्लान में शामिल होती है और दोनों एक राज को मारने की साजिश रचते हैं, लेकिन राज के मर्डर से पहले ही प्रिया को उससे प्यार हो जाता है। उसके बाद वो राज को सारी सच्चाई बता देती है और फिर कहानी में ट्विस्ट आता है। राज को करण ब्लैकमेल करने लगता है और फिर आखिर में करण और राज के बीच हाथापाई होती है और उन दोनों के बीच प्रिया आकर करण को मार देती है।
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 की OTT डेट कंफर्म, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम?